बाजीगर का किस्सा:रोमांटिक सीन की शूटिंग के दौरान काजोल नहीं दे पा रही थीं सही एक्सप्रेशन
January 29, 2021
25 साल में 5वां पति:पामेला एंडरसन ने क्रिसमस पर बॉडीगार्ड से रचाई 6वीं शादी
January 29, 2021

कान्स का किस्सा:प्रियंका का खुलासा- रेड कार्पेट से ठीक पहले ड्रेस की चेन टूटी

कान्स का किस्सा:प्रियंका का खुलासा- रेड कार्पेट से ठीक पहले ड्रेस की चेन टूटी, टीम ने कार से जाते वक्त 5 मिनट में सिली थीप्रियंका चोपड़ा की किताब अनफिनिश्ड रिलीज होने वाली है, जिसमें उन्होंने इस तरह के कई किस्से लिखे हैं। अपनी किताब का ही एक किस्सा उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया जो 2019 में उनके कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू से जुड़ा है। प्रियंका ने बताया कि जो ड्रेस उन्होंने रेड कार्पेट पर पहना था, उसकी चेन लास्ट मोमेंट पर टूट चुकी थी, फिर उनकी टीम ने एक फैसला लिया।पति निक जोनस के साथ पहुंची थीं पीसी

बकौल प्रियंका उन्होंने रेड कार्पेट पर चलने के लिए रॉबर्टो कावेली की डिजाइनर ड्रेस पहनी थी। जब यह घटना हुई तो उनकी टीम ने वेन्यू तक पहुंचने के रास्ते में प्रियंका की यह ड्रेस सुई-धागे से सिल डाली थी। इस काम के लिए टीम के पास महज 5 मिनट का ही टाइम था।इस टीम के चलते प्रियंका वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होने से बच गईं।

हालांकि पीसी ने लिखा है कि इस तरह के कुछ और अनजाने किस्से हैं जो मेट गाला के दौरान हुए, लेकिन उन्हें जानने के लिए उनकी बुक का इंतजार करना होगा।

टल गया कान्स फिल्म फेस्टिवल
कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते पिछले साल कान्स फिल्म फेस्टिवल रद्द कर दिया गया था। फिर खबर आई कि यह फेस्टिवल 11-22 मई 2021 के बीच होगा। लेकिन फ्रांस में कोरोना की नई लहर के चलते फिर से लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। इसे देखते हुए हाल ही में हुई बोर्ड की मीटिंग में तय हुआ कि फेस्टिवल मई की जगह अब 6-17 जुलाई के बीच होगा।

इतना ही नहीं, अगर जुलाई में कान्स फिल्म फेस्टिवल नहीं हो पाता है तो बैकअप के तौर पर अगस्त की तारीखें भी रखी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES