आपात बैठक:रात 11 बजे फौगाट खाप की पंचायत के बाद कई गाड़ियों में लोग गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवानारावलधी, कामोद, समसपुर, ढ़ाणी फौगाट, मांढी घसौला के ग्रामीण भी आए समर्थन में
किसान आंदोलन को लेकर फौगाट खाप-19 की देर रात पौने 11 बजे बाबा स्वामी दयाल धाम पर बुलाई गई आपात बैठक में जिले से गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचने का निर्णय लिया गया। खाप के प्रधान बलवंत फौगाट के अध्यक्षता में निर्णय लिया गया कि अभी कुछ गाड़ियों में सवार होकर किसान गाजीपुर बाॅर्डर के लिए रवाना होंगे। बैठक में वक्ताओं ने साफ साफ चेतावनी देते हुए कहा कि भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैट के साथ अगर कुछ भी गलत हुआ तो वो बर्दाश्त से बाहर होगा।
राकेश टिकैट को रामदेव समझने में सरकार भूल ना करे। अन्यथा नतीजे काफी खतरनाक होंगे। जिले की सभी खापें और किसानी कौम के साथ-साथ पंचायतें भी उनके साथ खड़ी है। फौगाट खाप के सचिव सुरेश फौगाट ने कहा कि अभी कुछ गाड़ियों में हमारे साथी गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना हो रहे हैं। सुबह 11 धाम पर जिले की सर्वजातीय सर्व खाप की बैठक फिर होगी। इसके बाद फिर से आंदोलन को तेज करने और दिल्ली बाॅर्डरों पर किसानाें के साथ-साथ अन्य सामग्री पहुंचाने का कार्य जारी रखने की ड्यूटियां लगाई जाएंगी। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार किसान को कमजोर ना समझे। साजिश के तहत सरकार आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही जो कभी भी संभव नहीं होगा।