BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स:अपने पहले मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-1 ताइजू से हारीं पीवी सिंधु; मेन्स सिंगल्स में एंटोन्सेन से हारे श्रीकांतबैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) वर्ल्ड टूर फाइनल्स की शुरुआत आज से बैंकॉक में हो गई है। टूर्नामेंट में भारत के 2 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। वुमन्स सिंगल्स में पीवी सिंधु अपना पहला मुकाबला वर्ल्ड नंबर-1 ताइजू यिंग से हार गईं। वहीं, मेन्स सिंगल्स में डेनमार्क के एंडर्स एंटोन्सेन ने किदांबी श्रीकांत को 15-21, 21-16, 21-18 से हराया।
वर्ल्ड नंबर-7 सिंधु और वर्ल्ड नंबर-1 ताइजू आमने-सामने
ताइजू ने सिंधु को 19-21, 21-12, 21-17 से हराया। सिंधु ने कड़ी मशक्कत के बाद पहला गेम अपने नाम किया। हालांकि, वह दूसरे और तीसरे गेम में अपने लय को कायम नहीं कर सकीं और हार गईं। वर्ल्ड नंबर-7 सिंधु को वुमन्स सिंगल्स के ग्रुप-B में रखा गया है। इसे ग्रुप ऑफ डेथ भी कहा जा रहा है।
सिंधु का अगला मुकाबला इंतानोन से
इस ग्रुप में सिंध और ताइजू यिंग के अलावा थाईलैंड की रातचानोक इंतानोन और पोर्नपावी चोचुवोंग हैं। ग्रुप लेवल के सभी मुकाबले राउंड रॉबिन के आधार पर खेले जाएंगे। ताइजू से हार के बाद सिंधु को 2 और मुकाबले खेलने हैं। गुरुवार को सिंधु वर्ल्ड नंबर-3 इंतानोन से भिड़ेंगी। इंतानोन ने टोयोटा थाईलैंड ओपन के क्वार्टरफाइनल में सिंधु को हराया था।
वुमन्स सिंगल्स ग्रुप A: करोलिना मरीन (स्पेन), आन से यंग (साउथ कोरिया), मिचेल ली (कनाडा), इवगेनिया कोसेत्सकेया (रूस)
वुमन्स सिंगल्स ग्रुप B: ताइजू यिंग (चीनी ताइपे), रातचानोक इंतानोन (थाईलैंड), पोर्नपावी चोचुवोंग (थाईलैंड), पीवी सिंधु (भारत)
मेन्स सिंगल्स में पहले मुकाबले में हारे श्रीकांत
मेन्स सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-14 भारत के श्रीकांत को फॉर्म में चल रहे एंडर्स एंटोन्सेन ने कड़े मुकाबले में हराया। श्रीकांत ने पहला गेम आसानी से 21-15 से अपने नाम किया। इसके बाद दूसरे गेम में श्रीकांत ने एंटोन्सेन को कड़ी टक्कर दी। हालांकि, एंटोन्सेन ने 21-16 से गेम अपने नाम किया।
तीसरे गेम में एक समय स्कोर 17-17 से लेवल पर था। इसके बाद एंटोन्सेन ने 4 पॉइंट्स अर्जित किए और गेम और मैच दोनों अपने नाम किया। राउंड रॉबिन के आधार पर श्रीकांत का मुकाबला अब गुरुवार को चीनी ताइपे के वांग जू वेई से होगा।
मेन्स सिंगल्स ग्रुप A: विक्टर एक्सेलसन (डेनमार्क), चाउ तिएन चेन (चीनी ताइपे), ली जी जिया (मलेशिया), एंथोनी गिंटिंग (हॉन्गकॉन्ग)
मेन्स सिंगल्स ग्रुप B: एंडर्स एंटोन्सेन (डेनमार्क), वांग जू वेई (चीनी ताइपे), किदंबी श्रीकांत (भारत), एंग का लोंग (हॉन्गकॉन्ग)
श्रीकांत ने टोयोटा थाईलैंड ओपन से नाम वापस लिया था
भारत के टॉप मेन्स बैडमिंटन प्लेयर श्रीकांत हाल ही में हुए योनेक्स थाईलैंड ओपन और टोयोटा थाईलैंड ओपन में कुछ खास नहीं कर सके थे। चीन और जापान के कई शटलर ने कोरोना की वजह से थाईलैंड ओपन टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था। इस वजह से श्रीकांत टॉप-8 रैंकिंग में बने रहने में कामयाब हो सके और फाइनल्स के लिए क्वालिफाई किया।
सिंधु ने भाग्य भरोसे BWF के लिए क्वालिफाई किया
वर्ल्ड चैम्पियन पीवी सिंधु भी BWF फाइनल्स में जगह बनाने में कामयाब हुईं। सिंधु की वर्ल्ड रैंकिंग 7 और टूर रैंकिंग 10 है। सिंधु के लक ने भी उनका साथ दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि टूर रैंकिंग में टॉप-8 में थाईलैंड की 3 और जापान की नोजोमी ओकुहारा हैं। BWF फाइनल्स में एक देश से सिर्फ 2 टॉप खिलाड़ी ही क्वालिफाई कर सकते हैं।
पिछले 2 टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर सकी हैं सिंधु
वहीं, ओकुहारा पहले ही BWF फाइनल्स से अपना नाम वापस ले चुकी हैं। इस वजह से सिंधु BWF फाइनल्स के लिए क्वालिफाई करने में कामयाब रहीं। सिंधु योनेक्स थाईलैंड ओपन के पहले राउंड और टोयोटा थाईलैंड ओपन के क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गई थीं।