अहम फैसला:बाइडेन ने UAE को F-35 फाइटर जेट्स बेचने पर रोक लगाई,
January 28, 2021
दुनिया के दो अरबपति उलझे:एलन मस्क और जेफ बेजोस का प्लान बड़ी संख्या में सैटेलाइट लॉन्च करना
January 28, 2021

वैक्सीनेशन में रंगभेद की शिकायत:अमेरिका कोरोना से संक्रमण और मौतें अश्वेतों की ज्यादा,

वैक्सीनेशन में रंगभेद की शिकायत:अमेरिका कोरोना से संक्रमण और मौतें अश्वेतों की ज्यादा, टीके श्वेतों को ज्यादा लगाए जा रहे हैंदुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 करोड़ पार कर गई है। सबसे संक्रमित अमेरिका में हालात अभी चिंताजनक बने हुए हैं। वहां अब तक 2.6 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 4.35 लाख की जानें भी जा चुकी हैं। वहां कोरोना से बचाव का टीकाकरण 45 दिन से चल रहा है।

4% श्वेत आबादी को टीका लगा
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीकाकरण में भी रंगभेद की शिकायत सामने आई है। 14 राज्यों के टीकाकरण के विश्लेषण से पता लगा कि वहां लैटिन और अश्वेतों के मुकाबले ढाई गुना श्वेतों को टीका लगा। अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDS) के डेटा के मुताबिक, देश की 4% श्वेत आबादी को टीका लग चुका है, यह संख्या अश्वेतों (1.9%) के मुकाबले 2.3 गुना ज्यादा है।

एक सच्चाई ये भी है कि कोरोना से जान गंवाने वाले अश्वेतों की संख्या श्वेतों के मुकाबले 5 गुना है। जबकि अस्पताल में भर्ती अश्वेत भी श्वेत के मुकाबले 4 गुना हैं। अमेरिका में स्वास्थ्यकर्मियों, इलाजरत बुजुर्गों को सबसे पहले टीका लग रहे हैं।

चिंता: ब्रिटेन में मौतें एक लाख, 37 लाख संक्रमित

ब्रिटेन में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 1 लाख के पार हो गई है। वहीं, 36.89 लाख लोग संक्रमित हुए।
ताइवान में 7वीं बार कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने पर 26 लाख डॉलर का जुर्माना लगा है। वह चीन से लौटा था।
राहत: ऑस्ट्रेलिया में 10 दिन से स्थानीय केस नहीं

ऑस्ट्रेलिया में कोरोना से लड़ाई की अच्छी खबर है। वहां 10 दिन से कोई भी स्थानीय मरीज सामने नहीं आया है।
ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे विक्टोरिया में मरीज आए तीन सप्ताह गुजर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES