IPL ऑक्शन के कोरोना प्रोटोकॉल:एक फ्रेंचाइजी से 13 मेंबर्स को मिलेगी एंट्री,
January 28, 2021
बड़ौदा और राजस्थान सेमीफाइनल में;विष्णु सोलंकी ने आखिरी 3 बॉल पर 16रन बनाकर बड़ौदा को जिताया
January 28, 2021

विजय शंकर की नई पारी:टीम इंडिया के ऑलराउंडर ने चेन्नई की वैशाली से शादी की,

विजय शंकर की नई पारी:टीम इंडिया के ऑलराउंडर ने चेन्नई की वैशाली से शादी की, पत्नी पेशे से टीचर हैंटीम इंडिया के ऑलराउंडर विजय शंकर के जीवन की नई पारी शुरू हो गई है। उन्होंने बुधवार को वैशाली विश्‍वेश्‍वर से शादी की। कोरोना के चलते विजय ने छोटा सा प्रोग्राम रखा था, जिसमें परिवार के ही लोग शामिल हुए थे। उन्होंने 26 जनवरी को ही अपना 30वां जन्मदिन मनाया था।

भारतीय ऑलराउंडर विजय ने पिछले साल अगस्त में ही वैशाली के साथ सगाई की थी। वैशाली चेन्नई में पार्ट-टाइम टीचर हैं। कोरोना के बीच विजय ने सितंबर में UAE में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेले थे।

सनराइजर्स हैदराबाद ने बधाई दी
विजय IPL में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हैं। फ्रेंचाइजी ने ही विजय की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बधाई दी। उन्होंने लिखा- विजय शंकर को लाइफ के बेहतरीन दिन के लिए शुभकामनाएं। आपकी अच्‍छी शादीशुदा जिंदगी की कामना करते हैं।यह लव अफेयर नहीं, अरेंज मैरिज है
सगाई के बाद विजय शंकर के पिता एच शंकर ने मीडिया से कहा था, ‘‘यह लव अफेयर नहीं है। मेरा बेटा क्रिकेट पर ही ध्यान देना चाहता है। वह तो यह भी नहीं जानता था कि हम उसकी शादी के लिए कोई लड़की देख रहे हैं। हमने कई लड़कियों के साथ विजय की कुंडली भी मिलाई, लेकिन वैशाली की कुंडली सबसे अच्छी रही।’’

2019 में वर्ल्ड कप भी खेला था
विजय शंकर ने टीम इंडिया के लिए 2019 में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला था। उन्होंने अब तक 12 वनडे में 223 रन बनाए और 4 विकेट लिए हैं। विजय के नाम 9 टी-20 में 101 रन और 5 विकेट दर्ज हैं। IPL में विजय ने 40 मैच खेले, जिसमें 654 रन बनाने के साथ 6 विकेट भी लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES