लाल किले पर हुई घटना की निंदा:जनता असामाजिक तत्वों के इरादों को विफल करे: सीएमकहा- किसान आंदोलन अब नेताओं के नियंत्रण से बाहर
मनोहर लाल ने लाल किले पर हुई घटनाओं की निंदा करते हुए कहा कि किसान आंदोलन अब इसके नेताओं के नियंत्रण से बाहर हो चुका है। अपनी दिशा से भटक चुका है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि अपने घरों को लौट जाएं। यह बात मुख्यमंत्री ने मंगलवार देर शाम हरियाणा मंत्रिमंडल की विशेष बैठक के बाद कही।
उन्होंने कहा कि पूरा मंत्रिमंडल इस बात पर एकमत है कि इस समय प्रदेश की जनता मिलकर असामाजिक तत्वों के नापाक इरादों को विफल करे और देश व प्रदेश में शांति बनाए रखने में सहयोग दे। सीएम ने कहा कि लाल किले पर राष्ट्र ध्वज के अलावा किसी और ध्वज का फहराया जाना कोई भी भारतीय बर्दाश्त नहीं कर सकता। आंदोलन का नेतृत्व उन हाथों में चला गया है जिनकी कथनी और करनी में अंतर है।
24 घंटे में सीएम ने ली दो बार बैठक
नई दिल्ली में उपद्रव के बाद प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद कर दी गई है। सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में लगातार दूसरे दिन उच्चाधिकारियों की बैठक ली। सीएम के साथ बैठक में चीफ सेक्रेटरी विजय वर्धन, डीजीपी मनोज यादव, गृह सचिव राजीव अरोड़ा और सीआईडी चीफ आलोक मित्तल भी मौजूद रहे। सीएम ने प्रदेश में बुधवार को अपडेट लिया और सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए, वे पल-पल की रिपोर्ट लेते रहे।