दुनिया के दो अरबपति उलझे:एलन मस्क और जेफ बेजोस का प्लान बड़ी संख्या में सैटेलाइट लॉन्च करना, इनकी ऊंचाई पर दोनों आमने-सामनेसैटेलाइट के जरिए ही दोनों दिग्गज उद्योगपति भविष्य में धरती पर इंटरनेट सप्लाई करेंगे
दुनिया के दो सबसे अमीर अरबपति स्पेसएक्स कंपनी के मालिक एलन मस्क और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस के बीच अंतरिक्ष पर ‘कब्जे’ को लेकर जंग छिड़ गई है। दरअसल, मस्क और जेफे बेजोस दोनों ही बड़ी संख्या में सैटेलाइट को लॉन्च करना चाहते हैं। इन सैटेलाइट के जरिए ही दोनों दिग्गज उद्योगपति भविष्य में धरती पर इंटरनेट सप्लाई करेंगे।
मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने हाल ही में अमेरिका के फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन से अनुमति मांगी है कि उनके स्टारलिंक सैटेलाइट को पहले की योजना से उलट अंतरिक्ष की निचले कक्षा में ऑपरेट करने की अनुमति दी जाए। वहीं अमेजन के मालिक बेजोस का कहना है कि मस्क की कंपनी को अनुमति देने से उनके कूपर सैटेलाइट प्रोग्राम में हस्तक्षेप और टक्कर का खतरा बढ़ जाएगा।
अमेजन ने कहा है कि यह स्पेसएक्स के हित में है कि अंतरिक्ष में गला-काट प्रतिस्पर्द्धा हो, लेकिन निश्चित रूप से यह जनता के हित में नहीं है। इसके जवाब में एलन मस्क ने कहा है कि यह जनता के हित में नहीं है कि संचालन से कई साल पीछे चल रहे अमेजन के सैटेलाइट सिस्टम के लिए स्टारलिंक सैटेलाइट को निष्क्रिय कर दिया जाए।
दरअसल, स्पेसएक्स की तरह अमेजन के सैटेलाइट भी अंतरिक्ष से इंटरनेट सेवा देने के लिए डिजाइन किए गए हैं। यह विवाद अब दुनिया के सामने आ गया है, जिसमें दुनिया के दो दिग्गज उद्योगपति शामिल हैं और अंतरिक्ष के अपने सपने को पूरा करना चाहते हैं।
अमेजन ने 26 जनवरी को सोशल मीडिया पर कहा कि ‘यह स्पेसएक्स का प्रस्तावित बदलाव है जो सैटेलाइट सिस्टम के बीच प्रतियोगिता को मार रहा है।’ मालूम हो, स्पेसएक्स ने हाल ही में 143 कमर्शियल और सरकारी सैटेलाइट लॉन्च कर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है।
आखिर जंग क्यों: धरती से 590 किमी की ऊंचाई पर हो सैटेलाइट
अमेजन की स्पेस कंपनी ब्लू ओरेजन का प्लान है कि वह अपने सैटेलाइट 590 किमी की ऊंचाई पर स्थापित करे, जबकि मस्क की स्पेसएक्स को 540 से 570 किमी ऊंचाई पर सैटेलाइट स्थापित करने की अनुमति मिली है। अमेजन का आरोप है कि इस ऊंचाई पर स्पेसएक्स के सैटेलाइट उसके और दूसरे सैटेलाइट सिग्नल को नुकसान पहुंचाएंगे। लेकिन स्पेसएक्स यह नहीं मान रहा।
अमेजन को 3,236 उपग्रह लॉन्च करने की अनुमति
एलन मस्क की स्पेसएक्स कंपनी ने अब तक 1000 सैटेलाइट लॉन्च किए हैं, जो उसके स्टारलिंक इंटरनेट प्रोजेक्ट के लिए हैं। यह अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन में उपभोक्ताओं को सेवाएं दे रही है। उसका प्लान ऐसे 12 हजार सैटेलाइट लॉन्च करने का है।
वहीं अमेजन को कम्युनिकेशन कमीशन से पिछले साल ही 3,236 उपग्रह लॉन्च करने की अनुमति मिली है। इससे पहले अमेजन ने अनुरोध किया था कि स्पेसएक्स के अनुरोध को खारिज कर दिया जाए। दरअसल, स्पेसएक्स को तेज गति से इंटरनेट देने के लिए अपने उपग्रहों को निचली कक्षा में करना जरूरी है ताकि सिग्नल को धरती तक पहुंचने में ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पड़े। वहीं, अब दोनों की कंपनियां खुद को बेहतर साबित करना चाहती हैं।