आंदोलन के नाम पर उग्र प्रदर्शन: पलवल में 2 हजार से ज्यादा किसानों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज,
January 28, 2021
दिल्ली उपद्रव पर एक्शन में पुलिस:योगेंद्र यादव समेत 20 किसान नेताओं को नोटिस,
January 28, 2021

डाेगरान माेहल्ला में सीसी के 2350 फीट लंबे राेड का निर्माण शुरू मेयर और सी.डिप्टी मेयर ने किया शुभारंभ,

विकास कार्य:डाेगरान माेहल्ला में सीसी के 2350 फीट लंबे राेड का निर्माण शुरू मेयर और सी. डिप्टी मेयर ने किया शुभारंभ, 75 लाख आएगी लागतमोहल्ले के लोगों ने सड़क की चौड़ाई पांच फीट बढ़ाने की मांग की, 20 फीट की सीसी है पास
डोगरान मोहल्ले में सीवरेज लाइन बिछाने के बाद बुधवार को मेयर गौतम सरदाना व सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी ने सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाया। करीब 2350 फीट लंबे राेड के निर्माण की लागत करीब 75 लाख रुपये आएगी।

कांट्रेक्ट लेने वाली एजेंसी काे इस सीसी राेड के निर्माण के लिए छह माह का समय दिया है। निगम एक्सईएन संदीप कुमार, एमई संदीप बैनीवाल व जेई प्रवीण वर्मा की मौजूदगी में कार्य शुरू करवाया गया। माेहल्ले के लाेगाें की सालाें से मांग थी। मेयर ने एक्सईएन संदीप कुमार को निर्देश दिए कि वह सड़क संबंधी रिकाॅर्ड की जांच करवाए, ताकि आगामी कार्रवाई की जा सके। मेयर ने बताया कि डोगरान मोहल्ले की मुख्य सड़क का निर्माण पर 75 लाख खर्च आएगा।

इसकी चाैड़ाई 20 फुट हाेगी। हालांकि लोगों ने पांच फीट सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की मांग की है। अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क की चौड़ाई बढ़ाने का एसटीमेट बनाया जाए। मेयर ने कहा कि डोगरान मोहल्ले में सड़क निर्माण कार्य तीव्र गति से किया जाएगा। लोगों की देखरेख में सड़क बनाई जाएगी, ताकि निर्माण कार्य में ठेकेदार कोई कोताही न बरते।

सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी ने कहा कि डोगरान मोहल्ले के लोग लंबे समय से परेशानी का सामना कर रहे थे। सड़क पर भारी आवागमन को देखते हुए सीसी की सड़क का निर्माण किया जाएगा। कुछ बिजली व स्ट्रीट लाइट के पोल बीच में आते हैं। उन्हें हटाया जाएगा। सड़क बनने से बरसाती पानी के दौरान जलभराव की समस्या पैदा नहीं होगी।

इस दौरान विशेष रूप से सुरेश कक्कड़, राजकुमार बजाज, पार्षद प्रतिनिधि पंकज दीवान, अशोक मग्गू, पूर्व पार्षद शंकरलाल सैनी, ईश्वर सैनी, टीनू आहूजा, ईश्वर सैनी, सतीश मेहता, यादव असीजा, चिराग सरदाना, योगेश वधवा, वेद प्रकाश शर्मा, कृष्ण कार्ड, राजकुमार बजाज, अविनाश सरदाना जग्गन चुघ, अशोक मग्गू, नितिन शर्मा, शुभम वलेचा, सुभाष, नरेश गांधी, सुशील सैनी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES