टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा:भारत का होगा भारत से मुकाबला, विराट की टीम बेहतर तैयारी के लिए इंडिया-ए के खिलाफ खेलेगीकिसी मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जोरदार तैयारी जरूरी होती है। लेकिन, तैयारी से भी पहले जरूरी होती है अच्छी प्लानिंग। टीम इंडिया इन दिनों प्लानिंग के मोर्चे पर जमकर मेहनत कर रही है। इसका सबूत हमने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में देखा। अब भारतीय टीम अपनी प्लानिंग को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जा रही है। कैसे? चलिए जान लेते हैं।
अगस्त में होने वाली सीरीज की अभी से प्लानिंग
भारतीय टीम को 5 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। चेन्नई पहुंच चुकी टीम इंडिया इसकी तैयारी (ट्रेनिंग) मैच शुरू होने से तीन दिन पहले से करेगी। लेकिन, भारतीय टीम अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की तैयारी के लिए जोरदार प्लानिंग अभी से शुरू कर दी है।
दो टूर मैच इंडिया-ए के खिलाफ होंगे
इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली की टीम ने दो टूर मैच इंडिया-ए के खिलाफ खेलने का फैसला किया है। इंडिया-ए की टीम पहले ही इंग्लैंड दौरे पर मौजूद होगी। वहां, उसे इंग्लैंड की काउंटी टीमों के खिलाफ अन्य मुकाबले भी खेलने हैं।
बेहतर तैयारी के लिए किया यह फैसला
भारतीय थिंक टैंक ने टेस्ट सीरीज से पहले बेहतर तैयारी के लिए इंडिया-ए के खिलाफ खेलने का फैसला किया है। पिछले कुछ सालों से देखा जा रहा है कि टूर मैचों में मेजबान बोर्ड मजबूत टीम नहीं उतारता है। इसके पीछे मकसद यह होता है कि उनके कंडीशंस में विदेशी टीम को अच्छी तैयारी न मिले और टेस्ट सीरीज में होम टीम अच्छा परफॉर्म करे।
अपने हिसाब से तैयार करा सकेंगे पिच
टूर मैचों में पिच कैसी हो इसका फैसला भी आम तौर पर घरेलू टीम ही करती है। घरेलू टीम अपनी टेस्ट टीम को एडवांटेज देने के लिए ऐसी पिचें बनवा देती हैं जो टेस्ट मैच की पिचों से बिल्कुल अलग होती हैं। इससे विदेशी टीम को अच्छी प्रैक्टिस नहीं मिलती है। अब मैच इंडिया Vs इंडिया ए होगा तो जाहिर है पिच भी इन्हीं टीमों की मर्जी के मुताबिक होगी।
ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में अपनाई थी यह रणनीति
इंग्लैंड में 2019 में पिछली एशेज सीरीज की बेहतर तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया ने भी यही रणनीति अपनाई थी। उसने भी टूर मैच ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेला। इसका फायदा हुआ कि ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज 2-2 से ड्रॉ कर एशेज अपने पास रखने में सफल हुई।