कुंडली बॉर्डर:पन्नू और सिद्धू पर आंदोलन खराब करने के आरोप, पन्नू बोले- लाल किले पर दीप के षड्यंत्र में फंसे लोग पहुंचेदिल्ली में उपद्रव के बाद किसान नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप
दिल्ली में उपद्रव के बाद बुधवार को कुंडली बॉर्डर का नजारा बदल गया। काफी संख्या में ट्रैक्टर-ट्राॅली लेकर किसान वापसी कर रहे हैं। वहीं बीच-बीच में किसान रोकने की मानमनुहार भी कर रहे हैं। दिल्ली की तरफ अलग से मंच लगाए किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सतनाम सिंह पन्नू और दीपसिंह सिद्धू पर आंदोलन खराब करने और सरकार पर षड्यंत्र करने के आरोप लगाए।
वहीं, सतनाम सिंह पन्नू का कहना है कि वे रिंग रोड पर मजनू के टीले से परेड निकालकर वापस लौटे हैं। लाल किले पर असामाजिक तत्व पहुंचे हैं। संयुक्त मोर्चा के फैसले के अनुसार ही वे आगे चलेंगे। सिर्फ रिंग रोड के बदले रूट पर उन्हें आपत्ति थी।
पन्नू बोले- लाल किले पर नहीं गया काफिला
पन्नू ने बताया कि संयुक्त मोर्चा ने पहले रिंग रोड पर किसान परेड करने की घोषणा की थी। उसी अनुसार तैयारी थी। 25 तारीख को रूट बदल दिया गया। इस पर उन्हें एतराज था। किसानों की भावना रिंग रोड पर जाने की थी। उनका जत्था मजनू के टीले से शांतिपूरक परेड करके वापस आया है। लाल किले पर दीप सिद्धू व सरकार के षड्यंत्र में फंसे लोग पहुंचे।