इग्लू कैफे ने पर्यटकों को लुभाया:गुलमर्ग में बर्फ से बना पहला इग्लू कैफे
January 28, 2021
वरुण धवन ने दी हिंट जल्द ही शादी कर सकती हैंश्रद्धा कपूर,ऐश्वर्या राय ने शुरूकीमणिरत्न्म फिल्म की शूटिंग
January 28, 2021

ओशो पर फिल्म:आमिर खान से पहले रवि किशन ने मारी बाजी, ‘सीक्रेट्स ऑफ लव’

ओशो पर फिल्म:आमिर खान से पहले रवि किशन ने मारी बाजी, ‘सीक्रेट्स ऑफ लव’ में आध्यात्मिक गुरु ओशो रजनीश के किरदार में आएंगे नजरपिछले कुछ सालों से बॉलीवुड में आध्यात्मिक गुरु ओशो रजनीश पर फिल्म बनने की चर्चाएं जोरों पर थीं। निर्देशक शकुन बत्रा इसकी प्लानिंग कर रहे थे, जिसका निर्माण करण जौहर करने वाले थे। फिल्म में आमिर खान और आलिया भट्ट के होने की चर्चाएं भी थीं। हालांकि अब तक इस पर किसी भी तरह की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। इसी बीच रवि किशन ने बाज़ी मार ली है।

आमिर खान से पहले रवि किशन अब वेलजी भाई गाला निर्मित फिल्म ‘सीक्रेट्स ऑफ़ लव’ में ओशो रजनीश के किरदार में स्क्रीन पर नज़र आएंगे।

ओशो के संन्यासी वेलजीभाई गाला ने बनाई फिल्म
दैनिक भास्कर से इसकी पुष्टि करते हुए वेलजीभाई बताते हैं, “पिछले 30 सालों से मैं ओशो का संन्यासी हूं और मैं उनकी कहानी को लोगों तक जल्द से जल्द पहुंचाना चाहता था। काफी सोचने के बाद मुझे एहसास हुआ की उनकी कहानी को फिल्म के जरिए लोगों तक पंहुचाया जा सकता है। इसलिए यह फैसला लिया। मैंने उनके कई प्रवचन सुने हैं, उनके बताया मेडिटेशन किया है। उनसे जुड़ी हर छोटी चीज़ से मैं वाकिफ हूं, इसलिए फिल्म बनाने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। मेरे हिसाब से ओशो इस सदी के बेस्ट मैन हैं और इस सदी के लोगों को उनके बारे में ज़रूर जानना चाहिए।”

रवि किशन से बेहतर कोई फिट नहीं बैठ पाया
रवि किशन के बारे में वेलजी भाई कहते हैं, “इस फिल्म में हम ओशो से जुड़े तीन बड़े पड़ाव दिखाने वाले हैं जिसके लिए तीन अलग-अलग एक्टर लिए हैं जयेश कपूर, विवेक मिश्रा और रवि किशन। जब ओशो रजनीश अमेरिका गए थे जहां उन्हें ज़हर दिया गया, उस किरदार में रवि किशन दिखेंगे। रवि को साइन करने से पहले हमने कुछ एक्टर्स के लुक टेस्ट किए थे हालांकि रवि से बेहतर ओशो के किरदार में कोई फिट नहीं बैठ पाया।”

अप्रैल-मई 2021 के बीच करेंगे रिलीज़
फिल्मकार पिछले साल ही इस फिल्म को रिलीज़ करने वाले थे हालांकि लॉकडाउन की वजह से उनके प्लान में बदलाव आ गया। वे कहते हैं, “तक़रीबन डेढ़ साल से हम इस फिल्म पर काम कर रहे हैं। लॉकडाउन की वजह से तक़रीबन 7 से 8 महीने बेकार चले गए। प्लानिंग के मुताबिक हम इसे 2020 में ही रिलीज करने वाले थे। ज्यादातर शूटिंग ख़त्म हो चुकी है और अब इसे अप्रैल-मई 2021 के बीच रिलीज कर देंगे।”

कॉपीराइट के कारण टाइटल में ओशो का नाम नहीं
बातचीत के दौरान, निर्माता ने बताया की कॉपीराइट की वजह से उन्होंने फिल्म के टाइटल में ओशो के नाम का जिक्र नहीं किया। काशी, गुजरात, गोवा, जबलपुर और मुंबई जैसे शहर में इस फिल्म की शूटिंग हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES