इग्लू कैफे ने पर्यटकों को लुभाया:गुलमर्ग में बर्फ से बना पहला इग्लू कैफे; इसमें 16 लोग एक साथ डिनर कर सकते हैंबाहर -11 तो कैफे के अंदर 5 डिग्री तक रहता है तापमान
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है। इसके बावजूद यहां रोजाना एक हजार से ज्यादा पर्यटक पहुंच रहे हैं और गुलमर्ग में बर्फ से बना इग्लू कैफे आकर्षण का केंद्र है। यह 22 फीट चौड़ा और 13 फीट ऊंचा है।इसमें टेबल और कुर्सी समेत सभी सामान बर्फ के ही हैं। इसमें एक साथ 16 लोग लंच या डिनर कर सकते हैं। इग्लू कैफे के मालिक वसीम शाह ने बताया कि लोगों को लगता है कि इसके अंदर ठंड ज्यादा लगती होगी, लेकिन यदि बाहर का तापमान माइनस 11 डिग्री सेल्सियस है तो अंदर पांच डिग्री रहता है।