किसानों के आंदोलन का 64 वां दिन:दिल्ली हिंसा के बाद बॉर्डर से भी किसान करने लगेे कूच,
January 28, 2021
डाेगरान माेहल्ला में सीसी के 2350 फीट लंबे राेड का निर्माण शुरू मेयर और सी.डिप्टी मेयर ने किया शुभारंभ,
January 28, 2021

आंदोलन के नाम पर उग्र प्रदर्शन: पलवल में 2 हजार से ज्यादा किसानों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज,

आंदोलन के नाम पर उग्र प्रदर्शन:पलवल में 2 हजार से ज्यादा किसानों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज, फरीदाबाद में धारा 144 लागूपलवल जिले में गदपुरी पुलिस ने दर्ज किया केस, चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल ने दी है शिकायत
वीडियो फुटेज से की जाएगी उपद्रवियों की पहचान, किसान नेताओं को पुलिस जारी कर रही नोटिस
26 जनवरी को सीकरी बॉर्डर पर ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद बुधवार को पुलिस ने 2 हजार से ज्यादा किसानों पर केस दर्ज किया है। पलवल की गदपुरी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल दीपक कुमार की शिकायत पर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में FIR दर्ज की गई है। अब उन किसानों की पहचान की जा रही है, जिन्होंने पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास और पथराव किया था।

SP पलवल दीपक गहलावत ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर उग्र प्रदर्शन करने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की कई टीमें बनाकर उपद्रव करने वालों की पहचान की जा रही है। उधर, फरीदाबाद के DC यशपाल यादव ने पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी है। किसी को भी हथियार लेकर चलने और पांच से ज्यादा व्यक्तियों के एक साथ एकत्र होने पर रोक लगा दी है।

पुलिस को निर्देश दिया गया है कि जो भी व्यक्ति धारा 144 का उल्लंघन करता है, उसके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाए। फरीदाबाद और पलवल की पुलिस लगातार संवेदनशील स्थानों पर नजर बनाए हुए है। पलवल में तो मंगलवार शाम से बुधवार शाम तक इंटरनेट की सेवाएं भी पूरी तरह से बंद रखी गईं, ताकि कोई शरारती तत्व सोशल साइट पर भड़काऊ पोस्ट आदि न डाल सके।

पुलिस का कहना है कि पलवल के किसान ट्रैक्टर लेकर फरीदाबाद की ओर चल दिए थे। सीकरी के पास पलवल और फरीदाबाद पुलिस ने कंटेनर और बेरिकेड लगा रखे थे, ताकि किसानों को रोका जा सके। ट्रैक्टर परेड जब बेरिकेड के पास पहुंची तो ट्रैक्टर चालकों ने रफ्तार तेज कर ली। पुलिस कर्मियों ने उन्हें आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया तो किसानों ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। पलवल SP और बल्लभगढ़ के DCP समझाने लगे तो पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES