किसान-पुलिस नहीं भांप पाए इनपुट:दीप सिद्धू ने 1 दिन पहले मंच से किया था दिल्ली जाने का ऐलान
January 28, 2021
किसानों के आंदोलन का 64 वां दिन:दिल्ली हिंसा के बाद बॉर्डर से भी किसान करने लगेे कूच,
January 28, 2021

अमेरिका में डब्ल्यूडब्ल्यूई फाइट जीती:शैंकी की टीम ने 22 मिनट में विरोधियों को रिंग से बाहर किया

जगाधरी के शैंकी ने अमेरिका में डब्ल्यूडब्ल्यूई फाइट जीती:शैंकी की टीम ने 22 मिनट में विरोधियों को रिंग से बाहर किया, शैंकी की टीम में एक पंजाब का और दो विदेशी पहलवान थेजगाधरी की मुखर्जी पार्क कॉलोनी निवासी 30 साल के शैंकी ने अमेरिका में हुई डब्ल्यूडब्ल्यूई फाइट जीत ली है। 26 जनवरी को भारत के समय अनुसार रात 8 बजे फाइट शुरू हुई थी। शैंकी की टीम में चार पहलवान थे। शैंकी और एक फाइटर सुखा पंजाब का था और दो विदेशी थे। दोनों तरफ से चार-चार लोग फाइट में थे। शैंकी की टीम ने 22 मिनट में विरोधियों को रिंग से बाहर कर दिया। शैंकी की टीम को विजेता घोषित किया गया।

शैंकी की जीत के बाद उनके परिवार और जगाधरी में खुशी का माहौल है। शैंकी अगले सप्ताह तक देश वापसी करेगा। अब सभी लोग उसके वापस आने का इंतजार कर रहे हैं। शैंकी के पिता नरेंद्र सिंह ने बताया कि 4 साल तक बेटे ने डब्ल्यूडब्ल्यूई फाइट के लिए दिनरात मेहनत की थी। 2019 में बेटे का डब्ल्यूडब्ल्यूई के लिए सलेक्शन हुआ था। 6 जनवरी 2020 को बेटा अमेरिका चला गया था। वहां करीब 13 माह तक ट्रेनिंग चली जिसके बाद 26 जनवरी को फाइट हुई। उनका कहना है कि उन्हें विश्वास था कि बेटा जरूर यह फाइट जीतेगा।

अकाउंटेंट की नौकरी छोड़ ट्रेनिंग की, डब्ल्यूडब्ल्यूई में नाम मिला दिलशेर शैंकी

शैंकी का परिवार मध्यमवर्गीय है। उनके पिता पहले एक फैक्ट्री में नौकरी करते थे। वहीं बेटे ने बीकॉम की तो मुलाना मेडिकल कॉलेज में नाैकरी लग गई थी। वहां कुछ समय तक नौकरी की तो वहां का स्टाफ 7 फीट की शैंकी की हाइट देखकर कहता था कि वह मॉडलिंग या फिर रेसलिंग में किस्मत आजमाएं। इस पर उसने द ग्रेट खली की अकेडमी में संपर्क किया। वहां उन्होंने शुरुआत में ट्रेनिंग ली। साढ़े 3 साल तक ट्रेनिंग लेते हुए देश में हुई कई फाइट में हिस्सा लिया। वहीं एक्टर सलमान खान की भारत फिल्म में भी रोल मिला था। इसके बाद उन्होंने दो और फिल्मोें में छोटे रोल के लिए साइन किया, इसी बीच डब्ल्यूडब्ल्यूई में सलेक्शन हो गई और साइन की गई फिल्में छोड़ दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES