एकता कपूर के बेटे का दूसरा बर्थडे:कहा रवि टर्निंग पॉइंट लैंडमार्क गिफ्ट है, तो वहीं इंडस्ट्री दोस्तों ने भी दीं बधाईप्रोड्यूसर एकता कपूर अपने बेटे रवि का दूसरा बर्थडे मना रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्ट अपने बेटे को डेडिकेट किया और उसे अपना ‘टर्निंग पॉइंट लैंडमार्क गिफ्ट’ कहा। उनके इंडस्ट्री के कई दोस्तों ने भी रवि को कमेंट सेक्शन में शुभकामनाएं दीं। रितेश देशमुख-जेनेलिया, करण जौहर, सुजैन खान, शब्बीर अहलूवालिया और नीलम कोठारी जैसे कई सेलिब्रिटी भी एकता के घर अपने बच्चों के साथ रवि का बर्थडे मनाने पहुंचे।
एकता ने बेटे के साथ सेल्फी शेयर किया
रवि के साथ सोशल मीडिया पर एक सेल्फी शेयर करते हुए, एकता ने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पीएस्ट बर्थडे रैवियोली! कहने के लिए कुछ नहीं है, लेकिन आप मेरे लिए टर्निंग पॉइंट लैंडमार्क गिफ्ट हैं! मैं आज भी शॉक हो जाती हूं कि मैं तुम्हारी मम्मी हूं, आई लव यू।’
मामा तुषार ने भांजे को अनोखे अंदाज में विश किया
एकता के भाई एक्टर तुषार कपूर ने भांजे रवि को वीडियो शेयर करते हुए बर्थडे विश किया। उन्होंने वीडियो में, रवि को गोद में उठाकर प्यार किया। क्लिप में, एकता को अपने भाई से कहते हुए सुना जा रहा है कि, ‘मुझे लगता है कि ये मुझसे ज्यादा तुमसे प्यार करता है।’ उन्होंने ये भी कहा, ‘आपको तब पता चलता है जब बच्चे अपने ही जैसे लोगों को ढूंढते हैं। बच्चों के पास इंस्टिंक्ट होती है, पर हमारे पास नहीं। वो जानता है कि उसके मामा साफ दिल के इंसान हैं।’ उन्होंने ये उसकी सबसे स्वीटेस्ट साइट बताया जो उन्होंने इतने लंबे समय में देखी है। इस पोस्ट के कैप्शन में तुषार ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे रवि। आज तुम दो साल के हो गए। भगवान तुम्हें आशीर्वाद दें।’
इंडस्ट्री के दोस्तों ने भी दी बधाई
फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी रवि को विश किया कहा, ‘हैप्पी बर्थडे माई डार्लिंग रवि!!! हग्स और किस यश और रूही की तरफ से।’ एक्टर और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा ‘ब्लेस माई रवि, उसके पास दुनिया की सारी खुशियां और सफलताएं हों।’ एकता ने 2019 में सरोगेसी के जरिए रवि का इस दुनिया में वेलकम किया था। एकता ने अपने पिता अभिनेता जीतेंद्र के नाम पर अपने बेटे का नाम रखा है। जीतेंद्र का असली नाम रवि कपूर है।