खेड़ा बॉर्डर:25 राज्यों के बैनर लगाकर 55 किमी में निकाली जाएगी परेड,
January 27, 2021
गणतंत्र दिवस समारोह, डीएसपी से लेकर थानों के प्रभारी और 800 पुलिस कर्मी यहां तैनात रहेंगे
January 27, 2021

सिरसा में शाह सतनाम सिंह का जन्मदिवस मनाया:जेल से आई डेरा प्रमुख की चिट्‌ठी

सिरसा में शाह सतनाम सिंह का जन्मदिवस मनाया:जेल से आई डेरा प्रमुख की चिट्‌ठी, ‘हम दो, हमारा एक’ मुहिम चलेगीडेरा सच्चा सौदा में सोमवार को शाह सतनाम सिंह का जन्मदिवस मनाया गया। इसमें डेरा प्रमुख गुरमीत के परिवार समते हजारों डेरा प्रेमी सत्संग सुनने पहुंचे। डेरा प्रमुख गुरमीत ने जेल से चिट्ठी भेजी, जिसमें 134 मानवता की भलाई के कार्यों को गति देते हुए इसमें एक अन्य कार्य जोड़ते हुए 135वां कार्य ‘हम दो, हमारा एक’ मुहिम का आगाज किया। जिसका मुख्य उद्देश्य जंनसंख्या वृद्धि को रोकना बताया गया।

‘कुल का क्राउन’ मुहिम के तहत एक बेटी भक्त मर्द गाजी के साथ विवाह बंधन में बंधी। वहीं, 11 अन्य युगल दिलजोड़ माला पहनाकर विवाह बंधन में बंधे। सोमवार दोपहर 12 बजते ही ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ के नारे के साथ नामचर्चा का आगाज हुआ। दोपहर 12 बजे से दो बजे तक डेरा प्रमुख के रिकॉर्डिड प्रवचन सुनाए गए। इस माैके पर डेरा प्रमुख की पत्नी, उनकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत, बेटा जसमीत इंसां, बेटियां और दामाद समेत पुत्रवधू मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES