भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज:चेन्नई पहुंचे रोहित और रहाणे, कोहली आज पहुंचेंगे;
January 27, 2021
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी:कनार्टक को हराकर पंजाब सेमीफाइनल में तमिलनाडु
January 27, 2021

रहाणे-कोहली के बीच कुछ नहीं बदला:अजिंक्य रहाणे ने कहा- विराट टीम इंडिया के कैप्टन थे और रहेंगे

रहाणे-कोहली के बीच कुछ नहीं बदला:अजिंक्य रहाणे ने कहा- विराट टीम इंडिया के कैप्टन थे और रहेंगे, मैं सिर्फ उनका डिप्टी हूंअजिंक्य रहाणे ने इसी महीने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जिताई। इसको लेकर उनकी जमकर तारीफ हो रही और उन्हें रेग्युलर कप्तान बनाने की बात भी कही जा रही है। इसी बीच रहाणे ने कहा कि टीम के कप्तान विराट कोहली थे और आगे भी रहेंगे। वे सिर्फ उपकप्तान हैं। 32 साल के रहाणे ने कहा कि उनके और कोहली के बीच कुछ नहीं बदला।

दरअसल, पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलने के बाद कोहली पैटरनिटी लीव पर चले गए थे। ऐसे में रहाणे ने कमान संभालते हुए ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी। कोहली 11 जनवरी को ही बेटी के पिता बने हैं। अब वे इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से वापसी कर रहे हैं। पहला मैच 5 फरवरी से चेन्नई में खेला जाएगा।

कोहली की गैरमौजूदगी में मैं कमान संभालता हूं: रहाणे
न्यूज एजेंसी ने रहाणे से पूछा कि ऑस्ट्रेलिया में कप्तानी के बाद अब इंग्लैंड सीरीज में उपकप्तानी करते दिखें। कप्तान कोहली भी वापसी कर रहे हैं। ऐसे में उनके लिए क्या अलग होगा? इसके जवाब में रहाणे ने कहा, ‘‘कुछ भी नहीं। विराट टीम के कप्तान थे और आगे भी रहेंगे। मैं उनका डिप्टी हूं। जब वे नहीं होते हैं, तो मेरी जिम्मेदारी होती है कि मैं टीम की कमान संभालूं और टीम को जीत दिलाऊं।’’

‘कप्तान की जिम्मेदारी निभाना बड़ी बात’
रहाणे ने अब तक 5 टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी की है, जिसमें से 4 जीते और एक मैच ड्रॉ रहा। उन्होंने कहा, ‘‘सिर्फ कप्तान बनना ही बड़ी बात नहीं होती है। यह जिम्मेदारी आप किस तरह निभाते हैं, यह सबसे जरूरी होता है। अब तक जब-जब मौका मिला है, मैं सफल रहा हूं। उम्मीद करता हूं कि आगे भी अच्छे नतीजे दे सकूंगा।’’

‘कोहली के साथ मिलकर कई यादगार पारियां खेलीं’

कोहली के साथ रिश्ते को लेकर रहाणे ने कहा, ‘‘मेरे और विराट के बीच बहुत अच्छा तालमेल है। वह कई मौकों पर मेरी बल्लेबाजी की तारीफ कर चुके हैं। हम दोनों ने मिलकर देश और विदेश में कई यादगार पारियों खेली हैं। विराट नंबर-4 और मैं नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने आता हूं। ऐसे में हमारे बीच कई जरूरी पार्टनरशिप हुईं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES