बदमिजाज मेजबान:टीम इंडिया पर नस्लीय टिप्पणी करने वालों को नहीं खोज पाया ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड; ICC को रिपोर्ट सौंपीऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान फैंस ने टीम इंडिया पर नस्लीय टिप्पणी की थी। इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड (CA) 14 दिन की जांच के बाद भी दोषियों को नहीं पकड़ पाया। इस मामले में उसने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को जांच रिपोर्ट सौंप दी है।
दरअसल, इसी महीने के शुरुआत में खेले गए सिडनी टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर फैंस ने नस्लभेदी टिप्पणी की थी। इससे पहले मेलबर्न टेस्ट में भी सिराज को इसी तरह के खराब व्यवहार का सामना करना पड़ा था। फैंस ने सिराज को मंकी, डॉग और कीड़ा (ग्रब) कहा था।
स्टेडियम से निकाले गए 6 लोगों को क्लीन चिट
न्यूज वेबसाइट द ऐज के मुताबिक, सिडनी टेस्ट के दौरान सिराज पर नस्लीय टिप्पणी करने के मामले में 6 लोगों को स्टेडियम से निकाल दिया था। इन सभी को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की जांचकर्ता टीम ने क्लीन चिट दे दी। हालांकि बोर्ड को न्यू साउथ वेल्स पुलिस की फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस को भी लगता है कि जिन 6 लोगों को बाहर किया गया था, उन्होंने नस्लीय टिप्पणी नहीं की।
CA को 14 दिन में रिपोर्ट सौंपनी थी
ICC ने इस मामले में CA को 14 दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए थे। CA ने अपनी रिपोर्ट में टीम इंडिया पर फैंस द्वारा नस्लीय टिप्पणी करने की बात को स्वीकार किया है। साथ ही यह भी कहा है कि बोर्ड दोषियों का पता नहीं लगा सका है। जांच के दौरान CA ने कई भारतीय खिलाड़ियों के साथ स्टेडियम में मौजूद रहे फैंस और वहां तैनात वालंटियर से भी बात की थी।
क्या था मामला
सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन फील्डिंग के दौरान सिराज पर नस्लीय टिप्पणी की गई थी। भारतीय टीम के कप्तान अंजिक्य रहाणे ने इसकी शिकायत की थी। इसके बाद खेल को कुछ देर के लिए रोका गया था। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने भारतीय खिलाड़ियों से माफी भी मांगी थी।