गणतंत्र दिवस:कृषि मंत्री नहीं राजीव गांधी स्टेडियम में आज डीसी फहराएंगे तिरंगा, शहर में 25 जगह नाकेपूर्व संध्या पर पुलिस ने शहर में किया फ्लैग मार्च, एसपी ने राजीव गांधी स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
स्पेशल कमांडों भी आज रहेंगे तैनात
किसान आंदोलन में भाजपा-जजपा नेताओं के कार्यक्रम का बहिष्कार करने की चेतावनी के बाद सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। जिला स्तरीय समारोह में राजीव गांधी खेल परिसर में अब कृषि मंत्री जेपी दलाल मुख्यातिथि नहीं होंगे। उनके स्थान पर डीसी कैप्टन मनोज कुमार बतौर मुख्यातिथि राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे। वहीं डीसी एमडीयू के प्रवेश द्वार 2 पर स्थित राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक पर भी शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे। सिटीएम ज्योति मित्तल ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह का आयोजन स्थानीय राजीव गांधी खेल स्टेडियम में किया जाएगा।
हर नाके पर तैनात होंगे 30 जवान, एसपी खुद जांचेंगे मोर्चाबंदी
26 जनवरी को लेकर जिले में पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए है। जिले में 25 जगह नाकाबंदी की गई। हर नाके पर 25-30 जवान तैनात रहे। इसके अलावा राजीव गांधी स्टेडियम के चारों तरफ नाकाबंदी गई है। इसके अलावा पुलिस पीसीआर और राइडर को स्टेडियम के आसपास के एरिया में निरंतर गश्त के निर्देश दिए है। एसपी राहुल शर्मा ने सोमवार सुबह करीब 11 बजे स्टेडियम में पहुंचे सुरक्षा व्यवस्था की जायजा निकाला।
इसके बाद सोमवार शाम को डीएसपी हेड क्वार्टर गोरखपाल राणा, सिटी थाना प्रभारी राकेश सैनी, पुरानी सब्जी मंडी एसएचओ बजे सिंह, आर्यनगर प्रभारी राजेंद्र सिंह बूरा,सिविल लाइन थाना प्रभारी उदयभान, अर्बन एस्टेट प्रभारी बिजेंद्र सिंह, पीजीआई थाना प्रभारी कप्तान सिंह, शिवाजी कॉलोनी प्रभारी बलवंत ने अपनी टीम के साथ अपने एरिया में फ्लैग मार्च निकाला। इसके अलावा होटल समेत अन्य स्थानों पर पुलिस की टीमें निगरानी रखे हुए है।
एमडीयू में आज ध्वजाराेहण
एमडीयू में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर कुलपति प्रो. राजबीर सिंह राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि यह कार्यक्रम टैगोर सभागार में प्रात 10 बजे से प्रारंभ होगा।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
जिलाधीश कैप्टन मनोज कुमार ने महम के तहसीलदार गुलाब सिंह को किसान यूनियनों की ट्रैक्टर परेड के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इनके साथ जीआरपीएफ के पुलिस अधिकारी को भी तैनात किया गया है।