ऑलराउंडर बेन स्टोक्स चेन्नई पहुंचे, बाकी खिलाड़ी 27 जनवरी को श्रीलंका से आएंगे
January 25, 2021
इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया:द्रविड़ ने क्रेडिट दिए जाने पर कहा- अनावश्यक श्रेय न दें,
January 25, 2021

वुमन्स टीम अब तक अजेय:भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने चिली की सीनियर टीम को 2-0 से हराया,

वुमन्स टीम अब तक अजेय:भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने चिली की सीनियर टीम को 2-0 से हराया, संगीता और सुषमा ने दागे गोलभारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम ने चिली की सीनियर टीम को सेंटियागो में प्रिंस ऑफ वेल्स कंट्री क्लब में खेले गए मैच में 2-0 से हराया। भारत के लिए पहला गोल संगीता कुमारी ने और दूसरा गोल सुषमा कुमारी ने दागा। संगीता कुमारी का यह 5वां इंटरनेशनल मैच था।

तीन क्वार्टर तक दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला
मैच के पहले 3 क्वार्टर तक दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। दोनों टीमों को गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन कोई भी टीम इसे भुना नहीं सकी। दूसरे क्वार्टर में चिली को कई पेनाल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन वे गोल करने में सफल नहीं हो पाए। तीसरे क्वार्टर में भी चिली टीम के पास गोल करने का मौका था, लेकिन सफलता नहीं मिली।

चौथे क्वार्टर में भारतीय टीम ने किए दो गोल
वहीं, मैच के 48वें मिनट यानी चौथे क्वार्टर में संगीता ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। उसके बाद मैच के 56वें मिनट में सुषमा कुमारी ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर भारतीय टीम को 2-0 से आगे कर दिया। इस बढ़त को भारतीय टीम ने अंत तक बरकरार रखा।

टीम इंडिया ने चिली दौरे पर 6 में से 4 मैच जीते
भारतीय महिला जूनियर टीम को दौरे पर चिली की जूनियर टीम से 2 और सीनियर टीम से 4 मैच समेत कुल 6 मैच खेलने हैं। इसमें से टीम ने अब तक 5 मैच खेल लिए हैं। भारतीय टीम ने 17 और 18 जनवरी को चिली की जूनियर टीम को लगातार दो मैच में हराया था। वहीं, 20 जनवरी को चिली की सीनियर टीम को 3-2 से हराया था। 21 जनवरी को इसी टीम के साथ खेला गया मैच ड्रॉ रहा था। रविवार को एक बार फिर महिला जूनियर टीम ने चिली की सीनियर टीम को 2-0 से हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES