बड़ी तैयारी:1.25 लाख ट्रैक्टर 24 से 30 घंटे में पूरी करेंगे 100 किलोमीटर की ट्रैक्टर परेड, लाइन में चलने के निर्देशकिसान नेता कर रहे अलर्ट, कहा- अपने जानकार को ही ट्रैक्टर पर बैठाएं, पूरी निगरानी रखी जाए
कुंडली बॉर्डर से लेकर बहालगढ़ तक लग चुकी किसानों के ट्रैक्टर -ट्रॉलियों की लाइनें
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसान ट्रैक्टर परेड के लिए सभी बॉर्डर पर 13 किलोमीटर के दायरे में किसान ट्रैक्टरों के साथ पहुंच चुके हैं। हरियाणा-पंजाब से और भी किसान आ रहे हैं। विभिन्न बॉर्डर से सवा लाख से अधिक ट्रैक्टर दिल्ली परेड में शामिल होने अनुमान प्रशासनिक स्तर पर लगाया गया है, जो 24 से 30 घंटे में परेड पूरी करेंगी। वहीं, किसानों का दावा कि सवा लाख ट्रैक्टर भी लगाएं तो परेड पर किसान करीब 22 करोड़ का डीजल खर्च होगा। सोनीपत में ही 2 लाख लीटर डीजल की खपत पंपों पर पिछले दो दिन में बढ़ गई है। गांवों में किसानों ने खर्च वहन करने के लिए आपस में 100 से 500 रुपए प्रति एकड़ या परिवार के हिसाब से चंदा जुटाया है।
पंजाब की तरफ से लगातार ट्रैक्टर लेकर किसान आ रहे हैं। रविवार को हरियाणा के गांवों से भी ट्रैक्टर आने लगे। कुंडली बॉर्डर पर एनएच-44 से होकर पंजाबी, अम्बाला, करनाल, पानीपत के ट्रैक्टर आ रहे हैं। वहीं जींद, कैथल, फतेहाबाद के की तरफ के भी काफी ट्रैक्टर गोहाना रोड, सोनीपत होकर पहुंच रहे हैं। वहीं पटियाला, नरवाना, जींद, रोहतक के ट्रैक्टर टिकरी बॉर्डर ज्यादा संख्या पहुंच रहे हैं। हिसार व सिरसा के किसान भी यहीं पहुंचे हैं। रविवार शाम तक कुंडली बॉर्डर से करीब 13 किलोमीटर के दायरे में बहालगढ़ तक ट्रैक्टरों की भीड़ हाईवे व आसपास की खाली जगह में लग चुकी है।
सोनीपत में 2 लाख लीटर डीजल की खपत बढ़ी
ट्रैक्टर चालकों को किसान नेताओं की गाइडलाइन
संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि ट्रैक्टर परेड में लाइन में ही चलें किसान
ज्यादातर ट्राॅली धरनास्थल पर रहेंगी। झांकी वाली ट्राॅली परेड में शामिल होंगी।
ट्रैक्टर पर अपने जानकार को ही बैठाने के लिए कहा है, ताकि कोई संदिग्ध किसी प्रकार की असामाजिक घटना न करे। किसानों से किसी भी प्रकार की अफवाह से बचने को कहा है।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कई जगह पेट्रोल पंप बंद करने की सूचना है, ऐसा हुआ तो किसान वहीं धरना शुरू कर देंगे।
10-15 किमी प्रतिघंटा की स्पीड रहेगी।
निहिंग करीब दो हजार घोड़ों पर शामिल होंगे।
संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि ट्रैक्टर परेड में लाइन में ही चलें किसान
ज्यादातर ट्राॅली धरनास्थल पर रहेंगी। झांकी वाली ट्राॅली परेड में शामिल होंगी।
ट्रैक्टर पर अपने जानकार को ही बैठाने के लिए कहा है, ताकि कोई संदिग्ध किसी प्रकार की असामाजिक घटना न करे। किसानों से किसी भी प्रकार की अफवाह से बचने को कहा है।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कई जगह पेट्रोल पंप बंद करने की सूचना है, ऐसा हुआ तो किसान वहीं धरना शुरू कर देंगे।
10-15 किमी प्रतिघंटा की स्पीड रहेगी।
निहिंग करीब दो हजार घोड़ों पर शामिल होंगे।
ट्रैक्टर का खर्च गणित
ट्रैक्टर टंकी में औसत 50 लीटर तेल आता है।
6 से 7 किलोमीटर प्रति लीटर की एवरेज मीडियम स्तर के ट्रैक्टर देते हैं।
धीमी गति और जाम में यह एवरेज और कम होगी।
150 किलोमीटर भी एक ट्रैक्टर चलेगा तो करीब 25 लीटर तेल खर्च करेगा।
टिकरी बॉर्डर से 3 हजार ट्रैक्टर होंगे परेड में शामिल
यहां से दिल्ली के सभी रास्ते बंद
बहादुरगढ़ की तरफ से लोगों के लिए दिल्ली जाने के लिए सोमवार व मंगलवार को कोई विकल्प रास्ता भी नहीं बचा है। किसानों की ट्रैक्टर-ट्राॅलियाें की भरमार से करीबन सभी लिंक मार्ग व छोटे रास्ते बंद हो चुके हैं। बहादुरगढ़ के गांव नया गांव व ईस्सरहेड़ी गांव की तरफ से जाने वाले मार्ग पर ट्रैक्टरों की भरमार होने से छोटे रास्ते बंद हैं व टिकरी बार्डर के आसपास के छोटे रास्तों को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से बंद कर दिया है। मंगलवार को होने वाली परेड में टिकरी से करीब 3 हजार ट्रैक्टर शामिल होंगे।
बहादुरगढ़ से केएमपी से गुड़गांव पहुंचने के बाद वहां से दिल्ली के लिए जाया जा सकता है। बहादुरगढ़ के अंदर से दिल्ली जाने के सभी छोटे-बड़े मार्ग बंद है। रविवार देर रात पुलिस ने भी व्यवस्था संभालने के साथ-साथ वाहनों को केएमपी से जाने की सलाह दी है। लेकिन सोनीपत की तरफ से केएमपी से कोई वाहन बहादुरगढ़ की तरफ नहीं आ पा रहा है। केवल आसौदा से वाहन गुड़गांव की तरफ जा सकते हैं।
सोनीपत में शहर के बीच से गुजरे तो लगा जाम
साेमवार को गोहाना की तरफ से आने वाले ट्रैक्टरों को गाेहाना रोड बाइपास होते जीटी रोड पर जाने के लिए कहा तो किसानों ने पुलिस कर्मचारियों की बात नहीं मानी और शहर में ट्रैक्टरों से लंबा जाम लग गया।