फुल ड्रेस रिहर्सल में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति, डीसी ने किया निरीक्षणजिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल रविवार को सेक्टर-12 स्थित परेड ग्राउंड में हुई। डीसी यशपाल यादव ने ध्वजारोहरण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। उन्होंने बच्चों की पीटी शो, सूर्य नमस्कार, परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।
इसमें छह स्कूलों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी। हरियाणवी नृत्य के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंबर-3 एनआईटी, गुजराती नृत्य के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंबर-5 एनआईटी व राजस्थानी नृत्य के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद की टीमों को फाइनल प्रस्तुति के लिए रखा गया।