प्रदेश में शीतलहर अभी दो दिन और चलेगी, धुंध-ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारीप्रदेश में फिर से कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। दिन का तापमान सामान्य से आठ डिग्री नीचे आ गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी शुष्क हवाएं 25 जनवरी को पहाड़ों से मैदानों का रुख करेंगी। इससे 27 जनवरी तक शीतलहर चलेगी। गहरी धुंध छा सकती है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, मनाली में दिन का तापमान 10.4 डिग्री व रात का 0.8 डिग्री रहा, बरसात से शिमला में दिन का तापमान 10.8 डिग्री व रात में 2.1 डिग्री दर्ज हुआ।