पाकिस्तानी आतंकियों का नया पैंतरा:कश्मीर में इंटरनेट स्लो इसलिए वॉट्सऐप-फेसबुक नहीं;
January 25, 2021
रेलवे भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा:पेपर लीक कर 1 से 5 लाख रुपए में बेचे, फर्जी वेबसाइट बना रिजल्ट भी दिया
January 25, 2021

दुल्हन की राम भक्ति:दुल्हन ने कन्यादान में मिले 1.5 लाख रुपए राम मंदिर के लिए दिए,

दुल्हन की राम भक्ति:दुल्हन ने कन्यादान में मिले 1.5 लाख रुपए राम मंदिर के लिए दिए, मेहमान भी दान के लिए आगे आएशहर के एक हीरा व्यापारी की बेटी को उसकी शादी में कन्यादान में डेढ़ लाख रुपए मिले। बेटी ने इ पैसे को राम मंदिर के निर्माण में दान दे दिया। हीरा व्यापारी रमेश भालानी की बेटी दृष्टि ज्वेलरी डिजाइनर है। रविवार को उनकी शादी लूम्स के कारोबारी सिद्धार्थ के साथ हुई।

शादी में दृष्टि के पिता ने कन्यादान में 1.50 लाख रुपए दिए। दृष्टि ने ये पैसे दान कर दिए। दृष्टि से प्रेरित होकर मेहमानों ने भी राम मंदिर निर्माण में योगदान दिया।

दृष्टि की इच्छा- अयोध्या जाकर श्रीराम के दर्शन करने हैं
राम मंदिर निर्माण में दान को लेकर सूरत के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। दिन प्रतिदिन दान देने के लिए लोग आगे आ रहे हैं। वहीं रविवार को धनजी राखोलिया और राकेश दुधात ने 11-11 लाख रुपए दान दिए। दोनों के दान सहित रविवार को सूरत से कुल 23.50 लाख रुपए का दान राम मंदिर निर्माण के लिए मिला है।

मेरे परिवार के लिए यह गर्व की बात
दृष्टि ने कहा कि सालों से हम सब राम मंदिर के निर्माण की बातें करते थे। अब भगवान राम का मंदिर बनने जा रहा है। ऐसे में मैंने जो दान दिया वह हमारे परिवार के लिए गर्व का क्षण है। पापा के पास से मुझे प्रेरणा मिली है। मैंने सपने भी नहीं सोचा था कि मुझे यह अवसर मिलेगा। मुझे अवसर मिला और मैंने लाभ लिया। जब भी अयोध्या जाऊंगी भगवान राम के दर्शन करूंगी, तब मुझे मेरी शादी की याद आ जाएगी।

दृष्टि के पिता रमेश भालानी ने कहा कि अपने परिवार से राम भगवान की पूजा करने की प्रेरणा मिली है। बेटी को जब कन्यादान देने की बात की तो उसने कहा कि मैं राम मंदिर में दान दूंगी। यह बात सुनकर परिवार के सभी सदस्य खुश हुए। हमारे लिए यह भावुक पल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES