दिल्ली से सटे जिलों में 35 कंपनियां तैनात, गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों की रिपोर्ट लीसीएम-डिप्टी सीएम के साथ डीजीपी व सीआईडी चीफ की बैठक
किसान आंदोलन और गणतंत्र दिवस पर होने कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर पूरी सरकार अलर्ट है। इसे लेकर रविवार देर शाम मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास पर उच्च स्तरीय बैठक भी हुई, जिसमें मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, डीजीपी मनोज यादव, सीआईडी चीफ आलोक मित्तल मौजूद रहे। किसान आंदोलन के अलावा गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर इनपुट लिए गए।
बैठक में सोनीपत, पानीपत, झज्जर के अलावा दिल्ली से लगते जिलों में सुरक्षा की समीक्षा की गई। यहां सुरक्षा बलों की 35 कंपनियां तैनात हैं। दिल्ली से सटे जिलों में सीआईडी कर्मचारियों की संख्या बढ़ा दी है।
दिल्ली परेड के लिए पंजाब की ओर से ट्रैक्टरों के काफिले गुजरने से सिंघु बॉर्डर से हरियाणा की तरफ जीटी रोड पर लंबा जाम हो चुका है। पुलिस हर जगह नजर बनाए हुए हैं। केएमपी बंद हो चुका है। खरखौदा की तरफ से एक रास्ता अभी पुलिस ने खुलवाया हुआ है। गुड़गांव व एयरपोर्ट जाने वाले लोग रोहतक के रास्ते तो दिल्ली जाने वाले लोग बागपत के मार्ग से जा सकते हैं।
पुलिस मुख्यालय से सभी जिला पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा है। निर्देश दिए गए हैं कि वे आपस में और मुख्यालय के लगातार संपर्क में रहें। कानून व्यवस्था बनी रही। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर कोई व्यवधान न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं।