रूस आजाद होगा, पुतिन चोर है, जैसे पोस्टर लेकर सड़कों पर उतरे लोगों की मांग
January 25, 2021
लॉर्ड्स नहीं मेलबर्न में लगाई सेंचुरी बेस्ट:रहाणे बोले-बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाना स्पेशल,
January 25, 2021

डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन को मिले 11 हजार करोड़ रुपए में से 1050 करोड़ गुमनाम लोगों ने दिए

US प्रेसिडेंट इलेक्शन में ब्लैक मनी:डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन को मिले 11 हजार करोड़ रुपए में से 1050 करोड़ गुमनाम लोगों ने दिएअमेरिका में जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के पीछे गुमनाम दानदाताओं की भी अहम भूमिका रही। बाइडेन को ऐसे दानदाताओं से रिकॉर्ड चंदा मिला। इस चंदे ने कैसे जो का व्हाइट हाउस जाने का रास्ता साफ किया, इस बारे में लोग शायद कभी जान ही नहीं पाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइडेन के चुनावी अभियान के दौरान कथित रूप से 14.5 करोड़ डॉलर (करीब 1050 करोड़ रुपए) की भारी-भरकम रकम गुमनाम लोगों से मिली। डेमोक्रेट्स के लिए चंदा जुटाना हमेशा से मुश्किल काम रहा है। बाइडेन ने इस बार बढ़त हासिल करते हुए पहली बार 150 करोड़ डॉलर (करीब 10,950 करोड़ रुपए) का चंदा जुटाया।

दूसरी तरफ, उनके मुकाबले में खड़े डोनाल्ड ट्रम्प को मिले चंदे में गुमनाम लोगों की हिस्सेदारी 2.84 करोड़ डॉलर (करीब 208 करोड़ रुपए) रही। इससे पहले गुमनाम चंदा उगाही का रिकॉर्ड 2012 में बना था। तब 11.3 करोड़ डॉलर (करीब 825 करोड़ रुपए) का बेनामी चंदा रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी को मिला था।

ब्लैक मनी के विरोधी डेमोक्रेट्स ने लिया बेनामी चंदा
डेमोक्रेट्स ने कहा है कि वे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए काले धन पर पाबंदी लगाना चाहते हैं। चुनाव के दौरान पार्टी इस स्टैंड से पीछे हट गई। बाइडेन ने चुनावी अभियान के दौरान मिले चंदे में से हर दानदाता ने औसतन 2800 डॉलर (करीब 2 लाख 4 हजार रुपए) चंदा दिया। इसमें 31.86 करोड़ डॉलर (करीब 2 हजार 325 करोड़ रुपए) की राशि 200 डॉलर (करीब 15 हजार रुपए) से कम चंदा देने वालों से मिली। यह चंदा पार्टी की ओर से बनी समिति ने 47 राज्यों से जुटाया।

ट्रम्प के मुकाबले बाइडेन को पांच गुना बेनामी चंदा मिला
राष्ट्रपति बन चुके बाइडेन चुनाव अभियान दौरान ट्रम्प के मुकाबले 5 गुना बेनामी चंदा मिला। कुल मिलाकर बाइडेन की पार्टी डेमोक्रेटिक को चुनावी अभियान के दौरान कालाधन से 32.6 करोड़ डॉलर (करीब 2 हजार 380 करोड़ रुपए) का फायदा हुआ। यह रिपब्लिकन पार्टी को मिले 14.8 करोड़ डॉलर (करीब एक हजार 80 करोड़ रु.) से दोगुना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES