गणतंत्र दिवस परेड:एनसीसी कैडेट तुषार दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में लेंगे हिस्साजेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) छात्र तुषार दलाल 26 जनवरी को नई दिल्ली के राजपथ में गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेंगे। गणतंत्र दिवस परेड के लिए चुने गए तुषार हरियाणा से नेशनल कैडेट कोर की नैवी विंग से चुने गए एकमात्र कैडेट हैं। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार व एनसीसी यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कमांडर कपिल कुमार सिंह ने उसे बधाई देते हुए कहा कि तुषार बहादुरगढ़ का रहने वाला है और बहुत ही साधारण परिवार से संबंध रखता है। उनके पिता दिल्ली पुलिस में एएसआई हैं। तुषार मेहनती छात्र होने के साथ-साथ एनसीसी कैडेट भी है।