किसान आंदोलन का 61वां दिन:दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च के लिए किसान आज रूट तय करेंगे
January 25, 2021
फुल ड्रेस रिहर्सल में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति, डीसी ने किया निरीक्षण
January 25, 2021

किसान आंदोलन:पच्चीस से अधिक नाके लगाए गए, 3500 से ज्यादा पुलिस कर्मचारी फील्ड में,

किसान आंदोलन:पच्चीस से अधिक नाके लगाए गए, 3500 से ज्यादा पुलिस कर्मचारी फील्ड में, पीसीआर राइडर 24 घंटे करेंगे पेट्रोलिंगकिसान आंदोलन और गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट
किसान आंदोलन और गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर फरीदाबाद और पलवल जिले की पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने जिलेभर में लगाए गए विभिन्न नाकों का मौका मुआयना कर वहां तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी भी स्थिति में तैयार रहने को कहा। वहीं दूसरी ओर डीजीपी ने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां अग्रिम आदेश तक रद्द कर दी हैं।

जो पुलिसकर्मी छुट्टी पर गए थे उन्हें वापस बुला लिया गया है। गणतंत्र दिवस समारोह शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिलेभर में 3500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा पीसीआर राइडर्स को 24 घंटे पेट्रोलिंग में लगाया गया है। सीआईडी को भी किसान आंदोलन और उनकी रणनीति की जानकारी समय पर देने के लिए कहा गया है।

वहीं पलवल में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण और कृषि कानूनों के विरोधी आंदोलनकारी किसानों व पुलिस के बीच टकराव की स्थिति पैदा न हो, इसको लेकर पुलिस ने प्लान तैयार किया है। एसपी ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में कोई बाधा नहीं पहुंचने दी जाएगी। जो भी कानून व्यवस्था प्रभावित करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया गणतंत्र दिवस समारोह में बाधा डालने की चेतावनी देने वाले किसानों को रोकने के लिए 25 से अधिक नाके लगाकर वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पूरे जिले में 3500 से अधिक पुलिस कर्मचारी कानून व्यवस्था संभालने के लिए फील्ड में लगाए गए हैं। किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।

रविवार को पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने सबसे पहले सेक्टर-12 स्थित हुडा ग्राउंड में पहुंचे जहां 26 जनवरी समारोह का आयोजन किया जाना है। इसके बाद उन्होंने सेक्टर 8, चंदावली पुल, सेक्टर 58 ट्रांसपोर्ट नगर और अंत में बडख़ल पुल पहुंच कर पुलिस नाके चेक किए।

पुलिसकर्मियों से कहा कि वे संयम और धैर्य से काम लेंगे। किसी भी सूरत में किसानों को गणतंत्र दिवस समारोह में बाधा पैदा नहीं करने दिया जाएग। किसान शांतिपूर्वक अनुमति लेकर अपनी बात रख सकते हैं।

संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रहेगी: पुलिस कमिश्नर
पुलिस कमिश्नर ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों, संबंधित एसीपी व डीसीपी को आदेश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रूप से वाहनों को चेक करें। संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी करें। उन्होंने कहा कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग समाज में अशांति फैलाने के मकसद से शहर में उपद्रव मचाने की कोशिश करते हैं।

परंतु पुलिस का काम है ऐसे व्यक्तियों पर निगरानी रख उन्हें ऐसा करने से रोकना। उन्होंने यह भी कहा कि पीसीआर और राइडर 24 घंटे शहर में गश्त करेंगी ताकि कोई भी व्यक्ति शहर में उत्पात मचाने की हिम्मत न कर सके।

ट्रैक्टर रैली को लेकर पुलिस चौकन्नी

उधर पलवल में किसानों की ट्रैक्टर रैली को लेकर पुलिस चौकन्नी है। साथ ही गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान उपद्रव की आशंका पर पुलिस प्रबंध के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एसपी दीपक गहलावत के अनुसार उन्होंने एक कंपनी आईटीबीपी, दो कंपनी आरएएफ, एक कंपनी सीआरपीएफ व एक कंपनी आईआरबी की बुलवाई है।

इसके अलावा जिले में 18 नाके लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे ट्रैक्टर रैली को रोका जा सके। इन नाकों पर जिले की पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती दंगा निरोधक यंत्रों के साथ रहेगी। नाकों पर वीडियोग्राफी होगी। वाटर कैनन और वज्र वाहनों के साथ दंगा निरोधक टीमें और आंसू गैस दस्ता भी तैनात किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES