वुमन्स टीम अब तक अजेय:भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने चिली की सीनियर टीम को 2-0 से हराया,
January 25, 2021
हरियाणा के CM खट्‌टर ने पानीपत के तय कार्यक्रम को छोड़कर पंचकूला में फहराया तिरंगा
January 27, 2021

इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया:द्रविड़ ने क्रेडिट दिए जाने पर कहा- अनावश्यक श्रेय न दें,

इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया:द्रविड़ ने क्रेडिट दिए जाने पर कहा- अनावश्यक श्रेय न दें, भारतीय खिलाड़ी इसके असली हकदारऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज में 2-1 से मिली जीत के बाद कई पूर्व क्रिकेटर्स नेशनल क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर राहुल द्रविड़ को इसका क्रेडिट दे रहे थे। हालांकि, द्रविड़ ने इससे मना किया कर दिया। द्रविड़ ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि उन्हें अनावश्यक क्रेडिट दिया जा रहा है। टीम इंडिया के प्लेयर्स इस प्रशंसा के हकदार हैं।

पूर्व सिलेक्टर परांजपे ने द्रविड़ की तारीफ की
पूर्व सिलेक्टर जतिन परांजपे ने कहा कि द्रविड़ के इंडिया-A लेवल पर इनपुट की वजह से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल कर पाई है। द्रविड़ ने कहा कि द्रविड़ ने A लेवल के क्रिकेट पर नजर रखा। उन्होंने रणजी से तराश कर खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया और उनके परफॉर्मेंस को नोट किया। इससे टीम इंडिया को निडर खिलाड़ी मिले। हनुमा विहारी और मयंक अग्रवाल भी रणजी से ही ए लेवल टीम में आए थे।

ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़े टूर से पहले कई सपोर्टिंग स्टाफ मीटिंग करते हैं
परांजपे ने इंडियन एक्सप्रेस अखबार से कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़े टूर से पहले इंडियन टीम, इंडिया-A टीम, अंडर-19 टीम के सपोर्ट स्टाफ, सिलेक्टर्स और द्रविड़ एक मीटिंग करते हैं। इस मीटिंग में कुछ खिलाड़ियों को सिलेक्ट किया जाता है, जिन्हें टूर के लिए खास तौर पर तैयार किया जाता है।’

द्रविड़ नेशनल टीम के कोच शास्त्री से कम नहीं
परांजपे ने कहा कि इंडिया-A टीम के पास द्रविड़ हैं, जो कि नेशनल साइड के कोच रवि शास्त्री से कम नहीं हैं। इस ट्रांजिशन ने भारत की काफी मदद की है। वहीं, इंडियन वुमन्स टीम के कोच वी रमन ने कहा कि द्रविड़ के इंडिया-A और अंडर-19 के रिजल्ट पर फोकस करने की बजाय यंगस्टर्स को एक्सपोजर देने पर जोर देने की वजह से ही टीम को कामयाबी मिली।

द्रविड़ हार-जीत की बजाय एक्सपोजर देने पर ध्यान देते हैं
रमन ने कहा, ‘द्रविड़ के साथ काम करते वक्त युवा खिलाड़ी हार और जीत पर इतना ध्यान नहीं देते। उन्हें अपने गेम को निखारने से मतलब होता है। द्रविड़ भी युवा खिलाड़ियों को एक्सपोजर देना चाहते हैं। इसलिए ऑस्ट्रेलिया टूर पर जब भारतीय टीम ने वापसी की, तो इसपर हैरान नहीं हुई। सब जानते थे कि युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।’

भारत ने 15 में से 10वीं बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी रिटेन किया
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर लगातार दूसरी सीरीज में हराया। इसी के साथ टीम इंडिया ने 15 में से 10वीं बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ जीती या रिटेन की। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न और ब्रिस्बेन टेस्ट में हराया। वहीं एडिलेड में हुए डे-नाइट टेस्ट में टीम इंडिया को हार मिली थी। सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES