अध्ययन सुमन के गृहप्रवेश और दीपिका पादुकोण के किचन में नजर आए बर्नी सैंडर्स,

अध्ययन सुमन के गृहप्रवेश और दीपिका पादुकोण के किचन में नजर आए बर्नी सैंडर्स, रणवीर ने दिया फनी कैप्शनरविवार को सबसे मजेदार ट्रेंड रहा बर्नी सैंडर्स का। यूनाइटेड स्टेट्स के सीनेटर बर्नी सैंडर्स बॉलीवुड सेलेब्स की नजरों से बच नहीं सके। एक तरफ अध्ययन सुमन ने उन्हें अपने गृहप्रवेश की तस्वीरों में पाया तो वहीं दीपिका पादुकोण के साथ किचन में भी बर्नी नजर आए। हालांकि ये सिर्फ सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे बर्नी के मीम्स के कारण था।

दीपिका को मिले मजेदार कैप्शन, सबसे फनी रणवीर का
सिद्धांत ने लिखा- जब आपको पता चले रसोड़े में ये थे। वहीं रोहन बोपन्ना ने लिखा- सारे मसाले हैं और तुमने नमकीन होना ही चुना। रणवीर ने लिखा- नमक जरा कम डालना बेटी। हालांकि यूजर्स ने इस कमेंट पर मजे लेते हुए कहा- यानी आप सार्वजनिक रूप से यह खुलासा कर रहे हैं कि दीपिका जब भी खाना बनाती हैं तो नमक ज्यादा डाल देती हैं।अध्ययन ने लिया नया घर
बात अगर अध्ययन सुमन के गृहप्रवेश की करें तो वे अब अपने नए घर में है। जिसकी खुशी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की। अध्ययन ने लिखा-मेरा नया घर, आखिरकार सारे प्यार, सहयोग और माता-पिता के आशीर्वाद के साथ, मैं अपने नए घर में आ गया हूं। जो खूबसूरत है और सकारात्मकता ऊर्जा से भरा है। बर्नी सैंडर्स सर का शुक्रिया जो उन्होंने इस घर के उद्घाटन को पारंपरिक ढंग से किया।

पूजन के दौरान उनके पिता शेखर सुमन भी नजर आ रहे हैं। वहीं शेखर ने भी अपनी पोस्ट में बेटे के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- घोंसले से एक परिंदा और उड़ गया, अध्ययन अपने नए घर में आया, आजादी का पहला कदम, बधाई मेरे लाल।

बर्नी क्यों रहे सोशल मीडिया ट्रेंडिंग में
अमेरिकी सीनेटर और राष्ट्रपति पद के पूर्व उम्मीदवार बर्नी सैंडर्स यूएस के राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथग्रहण के दौरान विंटर जैकेट और मिटन पहनकर पहुंचे थे। उनकी यही तस्वीर वायरल हो गई जिसे बॉलीवुड सेलेब्स ने भी मजेदार अंदाज में शेयर किया। हालांकि लेट नाइट शो विद सेथ मेयर्स में सैंडर्स ने इस स्टाइल को अपनाने का जवाब दिया, वे बोले- मैं वहां बैठकर सिर्फ गर्म रहने की कोशिश कर रहा था, ध्यान देने की कोशिश कर रहा था कि क्या चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    किसान आंदोलन का असर:किसानों ने पंजाब में फिर रुकवाई जान्हवी कपूर की फिल्म की शूटिंग,
    January 25, 2021
    कंगना को पहला नेशनलअवॉर्ड मिला :कंगना रनोट का दावा- सेरेमनी के लिए कपड़े खरीदने लायक पैसे नहीं
    January 25, 2021