26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड:कुंडली बॉर्डर पर 13 अर्धसैनिक 9 पुलिस कंपनियां, टिकरी पर 6 और फरीदाबाद में 3500 से अधिक पुलिसकर्मीकिसान आंदोलन व गंणतंत्र दिवस को लेकर हरियाणा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चौकस करनी शुरू कर दी है
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाली किसानों की ट्रैक्टर परेड के चलते हरियाणा प्रदेश में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। किसान आंदोलन व गणतंत्र दिवस को लेकर हरियाणा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चौकस करनी शुरू कर दी है। दिल्ली से लगते तीनों बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा रहेगी, ताकि ट्रैक्टर परेड के चलते आमजन को भी कोई परेशानी न उठानी पड़े।
सोनीपत में कुंडली बॉर्डर पर सोनीपत पुलिस की 9 कंपनियां व 13 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात की गई हैं। पुलिस का फोक्स राई और कुंडली में है। वहीं शुक्रवार रात 10 बजे से शनिवार दोपहर तक भारी वाहनों का दिल्ली में प्रवेश बंद रहेगा। दिल्ली व उतर प्रदेश की सीमाओं के साथ लगते मार्गों पर नियुक्त चौकी नाकों के अतिरिक्त 13 और पुलिस नाके लगाए गए हैं।
29 PCR सुरक्षा के लिए लगातार गश्त पर रहेंगी। SP जश्नदीप रंधावा ने पुलिस मुख्यालय पर सभी थाना प्रभारियों की बैठक ली और कहा कि वह अपने एरिया में टीम के साथ अलर्ट रहें। उन सभी सम्भावित ठिकानों की जांच की जाए, जहां असामाजिक तत्व व आतंकवादी तत्व छुप सकते हैं अथवा कोई विस्फोटक पदार्थ रखा जा सकता है। किराएदारों व विदेशियों की भी जांच की जाए।
फरीदाबाद में 3500 से अधिक पुलिसकर्मी फील्ड में रहेंगे
फरीदाबाद में दिल्ली से लगते बॉर्डर पर और पूरे जिले में 3500 से अधिक पुलिसकर्मी फील्ड में रहेंगे। ट्रैक्टर परेड के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर नाके लगाए जाएंगे। पुलिस आयुक्त OP सिंह ने सभी जोन के पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना व चौकी प्रभारियों के साथ आयोजित बैठक में किसान आंदोलन व 26 जनवरी समारोह के चलते कानून व्यवस्था संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह से कायम है और अभी तक किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई है। पुलिस आगे भी सतर्कता से कार्य करती रहेगी और जिले की कानून व्यवस्था इसी प्रकार कायम रहेगी। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं और किसानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन स्थलों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फरीदाबाद में 25 मुख्य स्थानों पर नाके लगाकर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि जिले में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके। इसके साथ ही उन्होंने भीड़भाड़ वाले इलाकों, बाजारों और व्यस्त मुख्य मार्गों पर संदिग्ध प्रकार के व्यक्तियों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। आदेश किसी भी प्रकार की परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के हैं।
टिकरी बॉर्डर पर 6 कंपनियां तैनात की गई हैं
बहादुरगढ़ में टिकरी बॉर्डर पर 6 कंपनियां तैनात की गई हैं। एक रैपिड एक्शन फोर्स टीम और 6 पुलिस कंपनियां चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगी। क्योंकि किसानों ने ऐलान किया है कि चाहे इजाजत मिले या न मिले, किसान आउटर रिंग रोड पर ही दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकालेंगे। किसानों ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार कृषि सुधार कानून वापस नहीं लेती, तब तक किसान घर नहीं लौटेंगे।