सुरक्षाबलों को सेहत का तोहफा:गृह मंत्री शाह ने सशस्त्र बलों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की, 10 लाख जवानों को होगा फायदाकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को गुवाहाटी में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) के लिए आयुष्मान CAPF योजना की शुरुआत की। अब उन्हें केंद्रीय स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम के लाभ मिल सकेंगे। इस योजना के जरिए केंद्रीय सशस्त्र बलों के करीब 10 लाख जवान देशभर के 24 हजार अस्पतालों में मुफ्त इलाज करा सकेंगे। उनके 50 लाख परिजन को भी इसका फायदा मिलेगा।
योजना की शुरुआत करते हुए शाह ने कहा, ‘CAPF के सभी जवानों और उनके परिवारों के लिए आयुष्मान CAPF योजना शुरू करने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन से अच्छा दिन नहीं हो सकता था। उन्होंने नारा दिया था- तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा। उनके नारे ने युवाओं में जोश भर दिया था।’
कार्ड स्वैप कराकर इलाज करा सकते हैं
शाह ने कहा, ‘CAPF के जवान कोरोना के खिलाफ लड़ाई में फ्रंटलाइन पर खड़े रहे। इस दौरान कई जवान संक्रमित हुए, तो कई ने जान भी गंवाई। इस लड़ाई में अहम रोल अदा करने वाले सभी जवानों को मैं बधाई देता हूं। आज शुरू हुई स्कीम से CAPF के जवान देशभर के अस्पतालों में महज कार्ड स्वैप कराकर इलाज करा सकते हैं।’
सुरक्षाबलों को PM-JAY में शामिल किया जाएगा
शाह ने कहा कि CAPF, असम राइफल्स, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के करीब 28 लाख कर्मचारियों और उनके परिवारों को आयुष्मान भारत: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) में शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम में शाह के साथ असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विश्व सरमा भी मौजूद थे।