माउंट एवरेस्ट पर -450 तापमान में नेशनल एंथम गाने पर मनीषा का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज
January 24, 2021
लालू यादव एम्स में भर्ती:रांची से एयर एम्बुलेंस से दिल्ली AIIMS लाए गए लालू,
January 24, 2021

लद्दाख में तनाव पर मीटिंग:भारत और चीन के बीच कोर कमांडर लेवल की बैठक शुरू,

लद्दाख में तनाव पर मीटिंग:भारत और चीन के बीच कोर कमांडर लेवल की बैठक शुरू, ढाई महीने बाद हो रही बातलद्दाख में चल रहे तनाव को दूर करने के लिए आज भारत और चीन के बीच कोर कमांडर लेवल की बातचीत हो रही है। भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि यह मीटिंग ईस्टर्न लद्दाख में चुशुल सेक्टर के सामने मोल्डो में होगी।

इस इलाके में दोनों सेनाओं के बीच कई महीने से तनाव चल रहा है। इसे सुलझाने के लिए अब तक आठ बार बातचीत हो चुकी है। इसके बावजूद कोई खास नतीजा नहीं निकला। पिछली बार छह नवंबर को दोनों सेनाओं के अधिकारी बातचीत के लिए चुशुल में मिले थे। ढाई महीने बाद हो रही इस बैठक में कोई हल निकलने की उम्मीद जताई जा रही है

कई महीनों से आमने-सामने हैं सैनिक

गलवान में हुई हिंसक झड़प के बाद से भारत और चीन के रिश्ते खराब चल रहे हैं। दोनों की सेनाएं भारी हथियारों और हजारों सैनिकों के साथ आमने-सामने हैं। भारत ने आर्मी, एयरफोर्स और नेवी तीनों के खतरनाक कमांडो इस इलाके में तैनात कर रखे हैं। फाइटर जेट लगातार उड़ान भर रहे हैं। कई महीनों की तैनाती के हिसाब से रसद पहुंचा दी गई है। चीन की तरफ भी ऐसी ही तैयारी है।

चोटियों पर भारत का कब्जा

29-30 अगस्त को भारत ने पैगॉन्ग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारे पर ऊंची चोटियों पर कब्जा कर लिया था। इससे उसे रणनीतिक बढ़त हासिल हो गई। चीनी सेना भारत से साउथ बैंक से सैनिकों और टैंकों को पहले वापस लेने के लिए कह रही हैं। वहीं भारत तनाव वाले सभी इलाकों से डिसइंगेजमेंट के लिए कह रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES