मौसम:बर्फीली हवाओं की चपेट में हरियाणा, आज से धुंध, 26-27 को भी बन रहे शीतलहर के आसारकड़ाके की ठंड का दौर जारी है। पहाड़ों की ओर से बर्फीली हवाएं चल रही हैं। नारनौल में रात का तापमान 7.5 डिग्री व हिसार में नौ डिग्री पारा रहा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 26 और 27 जनवरी को शीत लहर चल सकती है। जबकि, 24 से 29 जनवरी तक कहीं-कहीं गहरी धुंध छाने की संभावना है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में शनिवार को बर्फबारी हुई। करीब 10 इंच तक बर्फ जम गई। इस कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर लंबा जाम लग गया। हवाई सेवाएं भी प्रभावित हुईं। रनवे पर बर्फ जमने से ज्यादातर विमान उड़ान नहीं भर सके और न ही कोई फ्लाइट लैंड हो सकी।