सिडनी टेस्ट:टूटे अंगूठे से भी बल्लेबाजी करने को तैयार थे जडेजा, कहा-
January 24, 2021
अयाज मेमन की कलम से:रवि शास्त्री के योगदान को कम नहीं कर सकते
January 24, 2021

टोक्यो ओलिंपिक:स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने कहा- 90 मीटर थ्रो करना टारगेट

टोक्यो ओलिंपिक:स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने कहा- 90 मीटर थ्रो करना टारगेट, स्ट्रेंथ और टेक्नीक पर काम कर रहा हूंभारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने कहा है कि उनका टारगेट टोक्यो ओलिंपिक में 90 मीटर तक जैवलिन थ्रो करना है। वे इसके लिए अपने स्ट्रेंथ और टेक्नीक पर काम कर रहे हैं। चोपड़ा पहले ही ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर चुके हैं। वे इन दिनों भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे हैं।

चोपड़ा ने कहा कि पहले 70 मीटर जैवलिन थ्रो करना अच्छा माना जाता था। इसके बाद 80 मीटर को बेहतर माना जाने लगा। अब 90 मीटर तक भाला फेंकने पर ही आप मेडल जीत सकते हैं। नीरज ने कहा, 90 मीटर थ्रो करने के बाद ही आप दुनिया के टॉप थ्रोअर की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। मैं इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं।

स्ट्रेंथ और तकनीक पर फोकस
एशियन चैंपियनशिप, कामनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीत चुके नीरज ने कहा- पिछले साल डायमंड लीग और कॉन्टिनेंटल कप के दौरान मेरा बैकफुट बेहतर नहीं था। जैवलिन को रिलीज के दौरान भी समस्या आई थी। इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं। ओलिंपिक से पहले इन सभी को दूर कर लेना चाहता हूं।

ओलंपिक से पहले कॉम्पिटिशन की जरूरत
नीरज ने कहा कि ओलिंपिक को रद्द करने वाली रिपोर्ट्स को लेकर वे कन्फ्यूजन में हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि यह मामला जल्द ही क्लियर हो जाएगा। नीरज ने कहा कि वे ओलिंपिक को ध्यान में रखकर ही कॉम्पिटिशन में भाग लेंगे। अभी वह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट पर ही फोकस करेंगे।

कोरोना की वजह से भारत में ही ट्रेनिंग करेंगे नीरज
नीरज ने कहा कि पहले साउथ अफ्रीका जाकर ओलिंपिक की तैयारी करने की योजना थी। हालांकि, कोरोना के मामले आने के बाद भारत में ही रहकर तैयारी करने की योजना बनाई। नीरज के मुताबिक, मार्च के बाद वह फिनलैंड और जर्मनी जाकर ट्रेनिंग करेंगे। इससे पहले फरवरी में फेडरेशन कप और मई में डायमंड कप में भी हिस्सा लेना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES