मधु मंतेना ने ‘फैंटम फिल्म्स’ के अनुराग, विकास, विक्रमादित्य के हिस्से के 37.5% शेयर भी खरीदे
January 24, 2021
डिजाइनर की कहानी:दीपिका, माधुरी से लेकर अंबानी फैमिली तक में इनसे ही लगवाई जाती है मेहंदी
January 24, 2021

कौन है वरुण की दुल्हनिया:फैशन डिजाइनर हैं नताशा दलाल, 6वीं क्लास में वरुण धवन से हुई थी दोस्ती

कौन है वरुण की दुल्हनिया:फैशन डिजाइनर हैं नताशा दलाल, 6वीं क्लास में वरुण धवन से हुई थी दोस्ती जो प्यार में बदल गईबॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से 24 जनवरी को शादी कर रहे हैं। दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाजों से अलीबाग के मेंशन हाउस में होगी। दोनों की शादी को लेकर काफी समय से खबरों का दौर जारी था लेकिन शादी की तैयारियों की तस्वीरें सामने आने के बाद ये बात साफ हो गई है कि लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहा ये जोड़ा अब शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। वैसे आप सोच रहे होंगे कि कौन है नताशा जो बन रही हैं वरुण की दुल्हनिया। आइए जानते हैं…

फैशन डिजाइनर हैं नताशा28 साल की नताशा पेशे से फैशन डिजाइनर हैं। उन्होंने न्यूयॉर्क से फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन किया है। पढ़ाई के बाद नताशा ने इंडिया आकर 2013 में अपना डिज़ाइन लेबल ‘नताशा दलाल’ शुरू किया जो खासकर ब्राइडल वियर जैसे वेडिंग लहंगा, गाउन आदि डिजाइन करता है।

बचपन से साथ हैं नताशा-वरुण

एक इंटरव्यू में नताशा ने वरुण के बारे में बात करते हुए कहा था, वरुण और मैं एक ही स्कूल में पढ़ते थे। हम दोस्त थे जब तक हमारी उम्र 20 के आसपास पहुंच चुकी थी। मुझे याद है, हमने डेटिंग शुरू कर दी थी जब हम एक दूसरे से दूर रहने लगे थे। दूर रहकर हमें एहसास हुआ था कि हमारा रिश्ता दोस्ती से बढ़कर है।6वीं क्लास में हुई थी पहली मुलाकात

हाल ही में करीना कपूर के रेडियो चैट शो ‘व्हाट वुमन वांट’ में पहुंचे वरुण ने नताशा के साथ अपनी बॉन्डिंग पर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था, ‘नताशा से मैं पहली बार जब मिला था जब हम 6वीं क्लास में थे। तब हम एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे थे। हम 12वीं क्लास तक करीब दोस्त थे। एक बार स्कूल में लंच ब्रेक था। मैं बास्केटबॉल कोर्ट में था तभी मैंने नताशा को वहां से गुजरते हुए देखा, मुझे लगता है यही वो पल था, जब मुझे उनसे प्यार हो गया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES