करनाल में बड़ी वारदात:राइस मिलर के घर में घुसे 3 नकाबपोश बदमाश, गन प्वाइंट पर परिवार को बनाया बंधक, कैश-सोना व कार लूटीबेटे आयुष के गले पर भी चाकू रख दिया था, पत्नी ने डर के मारे उन्हें चाबी दे दी
हरियाणा के करनाल जिले में शनिवार की रात लूट की एक बड़ी वारदात अंजाम दी गई। सेक्टर 9 के पॉश एरिया में तीन नकाबपोश बदमाश एक घर में घुसे। उन्होंने गन प्वाइंट पर परिवार को बंधक बनाया। फिर लाखों का कैश, सोना और क्रेटा कार लूटकर फरार हो गए। तीनों ने घटना के बारे में पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी, लेकिन आगे की परेशानी को देखते हुए परिवार ने देर रात पुलिस को वारदात की खबर दी।
पुलिस को दी शिकायत में राइस मिल संचालक राजेश सिंगला ने बताया कि उनके घर में उनके अलावा पत्नी नीला, पुत्र आयुष व माता-पिता है। शनिवार करीब 8 बजे उनके मकान नंबर 1128 में तीन नकाबपोश बदमाश घुस आए। उन्होंने गन प्वाइंट पर पूरे परिवार को बंधक बना दिया। बेटे आयुष के गले पर भी चाकू रख दिया। इसके बाद तीनों ने सभी को एक कमरे में बंद कर दिया और अलमारी की चाबी मांगी। पत्नी ने डर के मारे उन्हें चाबी दे दी।
चाबी मिलने के बाद बदमाशों ने पूरा घर खंगाला। उन्होंने अलमारी में रखा सोना और नकदी जमा दी। इसके बाद उन्होंने घर में खड़ी गाड़ी की चाबी मांगी और फिर वे सब कुछ लेकर फरार हो गए। देर रात किसी तरह वे कमरे से बाहर निकले और सेक्टर 9 पुलिस चौकी को वारदात की खबर दी। जानकारी मिलते ही सेक्टर 9 चौकी इंचार्ज बंसी लाल, सेक्टर 32-33 थाना SHO कंवरपाल सिंह व DSP राजीव कुमार भी मौके पर पहुंचे।
FSL टीम को भी बुलाया गया है। वहीं पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है, ताकि लुटेरों का सुराग मिले। बताया जा रहा है कि बदमाश करीब 15 लाख कैश, 50 तोले सोना और क्रेटा गाड़ी लेकर फरार हुए हैं। SP गंगाराम पूनिया ने केस की जांच के लिए चार टीमें लगा दी हैं।