सितारों की अनबन:अमिताभ बच्चन के चलते करीना कपूर हुई थीं ब्लैक फिल्म से रिप्लेस, ये सितारे भी को-स्टार के चलते हुए फिल्मों से बाहरबॉलीवुड सितारे अक्सर अपनी लड़ाइयों और अनबन के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। कई बार तो ऐसा भी हुआ कि आपसी मतभेद के चलते सेलेब्स को कई बड़ी फिल्मों से हाथ धोना पड़ गया। आइए जानते हैं किन सितारों ने को-स्टार्स के चलते छोड़ दी फिल्में-
करीना कपूर -अमिताभ बच्चन- ब्लैक
साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म ब्लैक में करीना कपूर अमिताभ बच्चन के साथ नजर आने वाली थीं। करीना, संजय लीला भंसाली की पहली पसंद थीं, मगर जैसे ही अमिताभ को इस बारे में पता चला तो उन्होंने ये फिल्म करने से इनकार कर दिया। बाद में भंसाली को करीना की जगह रानी मुखर्जी को साइन करना पड़ा। बता दें कि करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की सगाई टूटने के बाद से ही बच्चन और कपूर फैमिली के बीच अनबन थी। इस अनबन के चलते करीना कपूर के हाथ से ब्लॉकबस्टर फिल्म ब्लैक निकल गई। ब्लैक से पहले अमिताभ और करीना फिल्म कभी खुशी कभी गम में साथ नजर आ चुके हैं। दोनों परिवार के बीच की अनबन कम होने के बाद अमिताभ और करीना फिल्म सत्याग्रह में साथ काम कर चुके हैं।रणवीर सिंह-कटरीना कैफ- बार बार देखो
सिद्धार्थ मल्होत्रा से पहले बार बार देखो फिल्म रणवीर सिंह को ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने कटरीना कैफ के चलते ये फिल्म करने से इनकार कर दिया। बता दें कि रणबीर कपूर के कारण कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण की बात बंद थी, ऐसे में रणवीर सिंह ने अपनी लेडी लव के खातिर फिल्म छोड़ दी। बाद में मेकर्स ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को साइन किया था। अब एक लंबे अर्से बाद कटरीना और रणवीर सिंह रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में साथ नजर आने वाले हैं।ऐश्वर्या राय – इमरान हाशमी- बादशाहो
ऐश्वर्या राय ने साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म बादशाहो साइन की थी, लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि दिलजीत दोसांझ की जगह फिल्म में इमरान हाश्मी को साइन किया गया है, तो उन्होंने फिल्म छोड़ दी। बताते चलें कि कॉफी विद करण चैट शो के रेपिट फायर राउंड में इमरान ने ऐश्वर्या को प्लास्टिक कह दिया था जिससे वो काफी नाराज हुई थी। एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने इमरान के इस कमेंट को अपनी जिंदगी का सबसे घटिया कमेंट बताया था। ऐश्वर्या के बाद फिल्म में ईशा गुप्ता को कास्ट किया गया था।रणबीर कपूर- सोनाक्षी सिन्हा
एक फिल्म के लिए रणबीर कपूर और सोनाक्षी सिन्हा को साथ कास्ट किया जा रहा था, हालांकि रणबीर को सोनाक्षी के साथ काम करने से एतराज था। एक्टर ने प्रोड्यूसर से कहा था कि सोनाक्षी उनके मुकाबले काफी बड़ी लगती हैं जो फिल्म के लिए ठीक नहीं है। लेकिन जब प्रोड्यूसर ने सोनाक्षी के साथ ही फिल्म बनाना चाहा, तो रणबीर ने ये फिल्म छोड़ दी।करीना कपूर- इमरान हाशमी
कुछ सालों पहले करीना कपूर को इमरान हाशमी के साथ लीड रोल निभाने का ऑफर मिला था, लेकिन एक्ट्रेस ने इससे साफ इनकार कर दिया था। करीना चाहती थीं कि वो सिर्फ ए-लिस्टर्स के साथ ही काम करें, जिसके चलते उन्होंने फिल्म ठुकरा दी थी।ऐश्वर्या राय बच्चन- सलमान खान- बाजीराव मस्तानी
साल 2015 में रिलीज हुई बाजीराव मस्तानी में संजय लीला भंसाली ऐश्वर्या राय को कास्ट करना चाहते थे। एक्ट्रेस ने फिल्म साइन भी कर ली थी, लेकिन जब उन्हें पता चला कि संजय इस फिल्म में सलमान को उनके साथ कास्ट करना चाहते हैं तो उन्होंने फिल्म छोड़ दी। बाद में ये फिल्म करीना कपूर के पास गई, हालांकि बाद में संजय ने फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को कास्ट कर लिया। ये फिल्म एक जबरदस्त हिट साबित हुई थी।