ऑस्ट्रेलिया में जीत का प्लान 6 महीने पहले बना:बॉलर्स ने स्मिथ-लबुशाने का लेग स्टंप टारगेट किया
January 23, 2021
किसान आंदोलन का असर:हरियाणा सरकार ने गणतंत्र दिवस समारोहों के शेड्यूल में किया बदलाव,
January 24, 2021

लगातार दूसरे टूर्नामेंट से हारकर बाहर हुईं सिंधु;सात्विक-अश्विनी की जोड़ी मिक्स्डडबल्सकेसेमीफाइनल में

टोयोटा थाईलैंड ओपन:लगातार दूसरे टूर्नामेंट से हारकर बाहर हुईं सिंधु; सात्विक-अश्विनी की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल मेंपीवी सिंधु थाईलैंड ओपन के वुमन्स सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गईं। छठवीं वरीयता प्राप्त सिंधु को चौथी वरीयता प्राप्त रातचानोक इंतानोन ने 21-13, 21-9 से हराया। इससे पहले सिंधु को योनेक्स थाईलैंड ओपन के पहले राउंड में ही हार का सामना करना पड़ा था। यही उनकी लगातार दूसरे टूर्नामेंट में हार है।

सात्विक-पोनप्पा की जोड़ी सेमीफाइनल मे पहुंची
सात्विकसाईराज रैंकी रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी टोयोटा थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। इस जोड़ी ने शुक्रवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल मैच में मलेशिया की पेंग सून चान और लियू यिंग गोह की जोड़ी को 18-21, 24-22, 22-20 से हराया। वहीं, समीर वर्मा मेन्स सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

पहला गेम हारने के बाद सात्विक-पोनप्पा ने की वापसी
सात्विक-अश्विनी की जोड़ी ने एक घंटे 15 मिनट तक चले मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। दोनों ने पहला गेम गंवाने के बाद दूसरे गेम में वापसी की और लगातार दो गेम जीतकर मैच अपने नाम किया।सेमीफाइनल में इस जोड़ी का सामना थाईलैंड के डेचापोल पुआवारानुक्रो-सापसिरे ताएराटानाचाई और कोरिया के सुंग ह्यून को और ह्याई वोन इओम के बीच होने वालै मैच की विजेता जोड़ी से होगा।

क्वार्टरफाइनल में सिंधु का मुकाबला इंतानोन से
मेन्स सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त एंडर्स एंटोन्सेन ने समीर वर्मा को 21-13, 19-21, 22-20 से हरा दिया। पहला गेम गंवाने के बाद समीर ने दूसरे गेम में शानदार वापसी की और 21-19 से अपने नाम किया। वहीं, तीसरे गेम में दोनों के बीच कड़ी टक्कर हुई, लेकिन एंटोन्सेन से इसे अपने नाम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES