1 साल में 3 गुना बढ़े कच्चे लोहे के दाम,आयरन ओर की कीमतें बढ़ने से बंद होनेकेकगारपरछोटेस्टील प्लांट्स
January 23, 2021
राहुल गांधी आज से तमिलनाडु दौरे पर, कहा- केंद्र सरकार के हमलों से तमिल कल्चर की रक्षा करेंगे
January 23, 2021

मोदी एक लोगों को जमीन के पट्टे बाटेंगे, उनके दौरे के पहले CAA के खिलाफ प्रदर्शन

मोदी एक लोगों को जमीन के पट्टे बाटेंगे, उनके दौरे के पहले CAA के खिलाफ प्रदर्शनप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह असम पहुंचे। यहां वे एक लाख से ज्यादा लोगों को जमीन का पट्‌टा बांटेंगे। इसका फायदा शिवसागर जिले के 1.06 लाख लोगों को होगा। पट्‌टे मिलने के बाद वे लोग जमीन के मालिक बन जाएंगे। वहीं, PM के दौरे से पहले ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (AASU) ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ गहमागहमी भी हुई।

विधानसभा चुनाव से पहले PM का दौरा अहम
जमीन का मालिकाना हक मिलने के बाद लोगों को अन्य सरकारी सुविधाएं भी मिलने लगेंगी। वे बैंक से लोन भी ले पाएंगे। राज्य की भाजपा सरकार ने मई 2016 से लेकर अब तक 2.28 लाख लोगों को जमीन के पट्टे बांटे हैं। लिहाजा राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले PM का दौरा अहम माना जा रहा है।

प्रदर्शनकारियों ने मशाल जुलूस निकाला
CAA के अलावा AASU ने पर्यावरण प्रभाव आंकलन अधिनियम (EIA) को रद्द करने की मांग को लेकर मशाल जुलूस निकाला। उनकी मांग यह भी थी कि राज्य में असम एकॉर्ड की धारा छह पर समिति की रिपोर्ट को लागू किया जाए। यह धारा मूल निवासियों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करती है।

पुलिस ने इजाजत नहीं दी
प्रदर्शन को रोकने के लिए गुवाहाटी में पुलिस ने AASU कार्यालय शहीद भवन को बैरिकेड्स लगाकर ब्लॉक कर दिया। पुलिस का कहना था कि प्रदर्शनकारी मशाल लेकर आगे नहीं बढ़ सकते। इसके बाद स्टूडेंट्स ने बैरियर के अंदर ही प्रदर्शन किया।

पुलिस के साथ बहस भी हुई
AASU के सलाहकार समुज्ज्ल भट्टाचार्य और अध्यक्ष दीपांक कुमार नाथ की पुलिस के साथ तीखी बहस भी हुई। भट्टाचार्य ने कहा कि हमने मशालें हैंडओवर करने इनकार कर दिया, क्योंकि यह हमारे प्रदर्शन का हिस्सा था। हमने हमेशा प्रशासन को आश्वस्त किया है कि हमारा प्रदर्शन शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक होगा। इसके बावजूद भाजपा सरकार डरी हुई है, क्योंकि उन्हें पता है कि उन्होंने जनता को निराश किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES