नेहा मेहता ने कहा- ‘तारक मेहता…’ छोड़ना आसान नहीं था उसके, बाद दो टीवी शो के ऑफर ठुकरा चुकी हूं
January 23, 2021
तांडव विवाद:डायरेक्टर अली अब्बास जफर, गौरव और हिमांशु ने यूपी पुलिस को दर्ज कराया बयान
January 23, 2021

महेश भट्ट का इस्तीफा:फैमिली बैनर विशेष फिल्म्स से अलग हुए महेश भट्ट, भाई मुकेश भट्ट की सफाई

महेश भट्ट का इस्तीफा:फैमिली बैनर विशेष फिल्म्स से अलग हुए महेश भट्ट, भाई मुकेश भट्ट की सफाई- हमारा झगड़ा नहीं हुआ हैफिल्म प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट की मानें तो उनके भाई महेश भट्ट उनकी पारिवारिक फिल्म कंपनी विशेष फिल्म्स के क्रिएटिव कंसल्टेंट पद से इस्तीफा दे दिया है। शुक्रवार को एक इंटरव्यू में मुकेश भट्ट ने सफाई दी कि दोनों भाइयों के बीच किसी तरह का झगड़ा नहीं हुआ है। बल्कि विशेष फिल्म्स हमेशा से उनकी ही कंपनी थी। महेश इसमें सिर्फ बतौर कंसल्टेंट काम कर रहे थे। अब यह बैनर मुकेश के बच्चे बेटी साक्षी और बेटे विशेष चलाएंगे।

‘महेश विशेष फिल्म्स से बाहर नहीं हुए हैं’

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में मुकेश ने कहा, “महेश विशेष फिल्म्स से बाहर नहीं हुए हैं। यह स्पष्ट तौर पर जान लीजिए। कंपनी विशेष फिल्म्स मेरी है। डायरेक्शन छोड़ने के बाद भी मेरे भाई इसमें कई प्रोजेक्ट्स के लिए बतौर क्रिएटिव कंसल्टेंट काम कर रहे थे। अगर मुझे किसी फिल्म में उनकी जरूरत होगी तो अपनी क्रिएटिविटी दिखाने के लिए वे मौजूद रहेंगे। हमारा झगड़ा नहीं हुआ है। लेकिन वे अब क्रिएटिव कंसल्टेंट के पद पर नहीं रहना चाहते।”

‘साक्षी और विशेष कंपनी संभालेंगे’

मुकेश ने आगे कहा, “साक्षी और विशेष कंपनी की विरासत को आगे ले जाएंगे। उनके पास कई अच्छे आइडिया हैं। अपने अनुभव के साथ उन्हें गाइड करने के लिए मैं हमेशा मौजूद रहूंगा। अब वक्त फिल्म मेकिंग में मेरे बच्चों के आगे बढ़ने का है, जिसे लेकर हम बहुत पैशनेट हैं।”

विशेष फिल्म्स की आखिरी रिलीज ‘सड़क 2’

विशेष फिल्म्स के बैनर तले बनी आखिरी रिलीज फिल्म ‘सड़क 2’ थी, जिसे महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था। बतौर डायरेक्टर महेश भट्ट ने कंपनी के साथ करीब 24 साल बाद वापसी की थी। उन्होंने विशेष फिल्म्स के बैनर तले 1996 में आई ‘दस्तक’ और उससे पहले कई फिल्में निर्देशित की थीं।

कंपनी की अन्य फिल्मों की बात करें तो इनमें ‘डैडी’, ‘आशिकी’, ‘सड़क’, ‘दुश्मन’, ‘राज’, ‘मर्डर’, ‘जहर’, ‘गैंगस्टर’ और ‘जन्नत’ शामिल हैं। इनमें से ‘राज’, ‘मर्डर’ और ‘जन्नत’ जैसी कई फिल्में फ्रेंचाइजी के तहत बनाई गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES