टीम इंडिया की बेंच स्ट्रैंथ मजबूत:ग्रेग चैपल ने कहा- भारतीय युवा खिलाड़ियों के मुकाबले ऑस्ट्रेलियन यंग प्लेयर अभी प्राइमरी स्कूल मेंटीम इंडिया ने इसी महीने कम अनुभवी युवा प्लेयर्स के साथ ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2-1 से टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी थी। इसको लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर ग्रेग चैपल ने अपनी ही टीम और मैनेजमेंट की आलोचना की। उन्होंने कहा कि भारतीय युवा खिलाड़ियों के मुकाबले ऑस्ट्रेलियन यंग प्लेयर अभी प्राइमरी स्कूल में ही हैं।
चैपल ने सिडनी मॉर्निंग हैराल्ड के लिए कॉलम में लिखा, भारतीयों के मुकाबले हमारे यंग क्रिकेटर्स काफी कमजोर हैं। इंडियन प्लेयर तो अंडर-16 की उम्र से ही चुनौती भरे मैच खेलने के आदी हो जाते हैं।
पुकोव्स्की और ग्रीन प्राइमरी स्कूल में
भारतीय टीम के पूर्व कोच रह चुके चैपल ने लिखा, ‘‘मैं चिंतित हूं कि ऑस्ट्रेलियन प्लेयर विल पुकोव्स्की और कैमरून ग्रीन अनुभव के मामले में अब भी प्राइमरी स्कूल में हैं।’’ उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट पर रुपए खर्च करने का बड़ा अंतर बताते हुए कहा कि आप इस इलेक्ट्रिक कार के जमाने में 1960 के दशक की होल्डंस कार नहीं बना सकते।
BCCI क्रिकेट पर करोड़ों रुपए खर्च करती है
चैपल ने कहा कि BCCI अपने क्रिकेटर्स पर करोड़ों रुपए खर्च करती है। इसकी तुलना में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड पर सिर्फ 321 करोड़ रुपए खर्च करता है। यह दोनों के बीच एक खाई नहीं बल्कि प्रशांत महासागर के बराबर अंतर है। यदि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसे जल्द ही नहीं सुधारता है, तो यह हमारे क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा नुकसान होगा।
टीम इंडिया ने युवा खिलाड़ियों के साथ टेस्ट सीरीज जीती
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के 9 खिलाड़ी चोटिल हो गए थे। 7 खिलाड़ी तो सीरीज से ही बाहर हो गए थे। पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली भी पैटरनिटी लीव पर चले गए थे। ऐसे में भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी थी। पहला टेस्ट हारने के बाद दिग्गजों ने कहा था कि टीम इंडिया 0-4 से सीरीज हारेगी, लेकिन भारतीय टीम ने उन्हें करारा जवाब दिया और सीरीज पर कब्जा किया।