6 जगहों पर होगा ट्रायल:हाईवे पर रीडर्स व कैमरे लगे, पानीपत-अम्बाला-चंडीगढ़ हाईवे पर मल्टीलेन फ्री फ्लो टेक्निक के ट्रायल की तैयारी पूरीदेशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल कलेक्शन के लिए लगाए गए टोल बैरियर हटाए जाएंगे। पानीपत-अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे पर मल्टीलेन फ्री फ्लो टेक्निक का ट्रायल शुरू होने जा रहा है। ट्रायल के लिए हाईवे के चिन्हित स्थानों पर आईडी रीडर्स व कैमरे लगाए जा रहे हैं। मल्टीलेन फ्री फ्लो के कामयाब होने पर यह तकनीक सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर शुरू की जाएगी। टोल टैक्स एकत्रीकरण की यह अत्याधुनिक तकनीक लागू होने के बाद वाहन चालकों को टोल प्लाजा पर रुकना नहीं पड़ेगा।
टोल प्लाजा पर लगे बैरियर हटाए जाएंगे
टोल कलेक्शन के लिए देश में पहली बार मल्टीलेन फ्री फ्लो तकनीक का ट्रायल किया जा रहा है। छह स्थानों पर रीडर्स, कैमरे व लेजर डिटेक्टर लगाए गए हैं, जो वाहनों से जुड़ी सभी जानकारी देंगे। इस तकनीक के बाद सड़कों पर लगे टोल बैरियर की जरूरत नहीं पड़ेगी।