नेहा मेहता ने कहा- ‘तारक मेहता…’ छोड़ना आसान नहीं था उसके, बाद दो टीवी शो के ऑफर ठुकरा चुकी हूं’तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ने के बाद अंजलि भाभी उर्फ़ नेहा मेहता अब गुजराती फिल्म में नजर आएंगी उन्होंने बताया कि हाल ही में गुजरात के कुछ लोकेशन में शूटिंग खत्म की है। उनकी माने उनके लिए ‘तारक मेहता…’ छोड़ना आसान नहीं था। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी बताया उसके बाद वे दो टीवी शौ के ऑफर ठुकरा चुकी हैं।
नेहा मेहता की नई शुरुआत
नेहा बताती हैं, “ये नेहा मेहता की एक नई शुरुआत है। ‘तारक मेहता…’ छोड़ने के बाद मुझे अहसास हुआ कि मैं और भी बहुत कुछ कर सकती हूं। हाल ही में मैंने अपनी एक गुजराती फिल्म की शूटिंग खत्म की जिसमे मैं अहम् भूमिका में नजर आउंगी। सच कहूं तो फिलहाल इस फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ बता नहीं पाऊंगी। क्योंकि फिल्म के निर्माता इसकी घोषणा करना चाहते है। हां, ये जरूर कह सकती हूं की ये फीमेल ओरिएंटेड फिल्म है जिसे महिलाओं की शक्ति के बारे में दिखाया गया है। इस फिल्म की कहानी मॉडर्न नव दुर्गा से जुड़ी है।” नेहा ने कहा मुझे यकीन है गुजराती ऑडियंस को ये फिल्म बहुत पसंद आएगी।
क्यों ठुकराए 2 शो
बातचीत के दौरान, नेहा ने बताया की ‘तारक मेहता…’ छोड़ने के बाद उन्हें दो और टेलीविज़न शोज का ऑफर आया था हालांकि वे उसे स्वीकार नहीं कर पाई। इस बारे में वे बताती हैं, “जब ये शोज का ऑफर आए तो मैं कॉंफिडेंट नहीं थी किरदार को लेकर और इसीलिए मैंने हामी नहीं भरी। मुझे लगा की मैं उस किरदार को न्याय नहीं दे पाउंगी और इसीलिए उन ऑफर्स को जाने दिया।”