12वीं बैठक भी बेनतीजा:परेड में ठहरने की व्यवस्था के साथ आएंगे, ट्राॅली में राशन, पानी, कंबल लाएं
January 23, 2021
जनसूई के शहीद निर्मल की विदाई में हर आंख रोई जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टरमें शहीदहवलदारको दी विदाई
January 23, 2021

दिल्ली में भाजपा प्रभारी और डिप्टी सीएम ने की मुलाकातदोनों नेताओं के बीच गठबंधन

प्रदेश की राजनीति:दिल्ली में भाजपा प्रभारी और डिप्टी सीएम ने की मुलाकातदोनों नेताओं के बीच गठबंधन की भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा
प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेजी से चल रही हैं। भाजपा के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े तीन दिनों तक चंडीगढ़ प्रवास पर रहे। इस अवधि में सीएम, विधायकों और जिलाध्यक्षों से मुलाकात की। चर्चा है कि शुक्रवार को उन्होंने नई दिल्ली में जेजेपी नेता व डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला से मुलाकात की। करीब सवा दो घंटे चली बैठक में किसी को जाने की इजाजत नहीं दी गई।

सूत्रों का कहना है कि इस दौरान प्रदेश के ताजा राजनीतिक हालाताें और किसान आंदोलन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई है। सूत्रों के अनुसार भाजपा प्रभारी सुबह करीब 11 बजे दुष्यंत चौटाला से मिलने के लिए पहुंचे। दोनों नेताओं ने ड्राइंग रूम में बैठकर गहन विचार विमर्श किया। तावड़े के हरियाणा मामलों के प्रभारी बनने के बाद डिप्टी सीएम के साथ यह पहली बैठक थी। दोनों नेताओं के बीच गठबंधन की भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा हुई है।

गौरतलब है कि चंडीगढ़ में तीन दिन तक चली बैठकों के बाद भाजपा प्रभारी ने सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं को डायरी में नोट किया था। अब वे सभी बैठकाें का फीडबैक केंद्रीय नेतृत्व को देंगे। हालांकि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इस तरह की किसी मुलाकात से इनकार किया है। उनका कहना है कि वे दो दिन पहले चंडीगढ़ में भाजपा प्रभारी से मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES