जनसूई के शहीद निर्मल की विदाई में हर आंख रोई जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टरमें शहीदहवलदारको दी विदाई
January 23, 2021
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग का अभियानप्रदेश से लिए खाद्य तेल और दूध से बने पदार्थों के 28 सैंपल फेल
January 23, 2021

तीन साल में पौने 2 करोड़ में बने दो कम्युनिटी सेंटर, एक स्वास्थ्य मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए टूटेगा

करोड़ों रुपए की बर्बादी:तीन साल में पौने 2 करोड़ में बने दो कम्युनिटी सेंटर, एक स्वास्थ्य मंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए टूटेगा, दूसरा सड़क से चार फीट नीचाअम्बाला में दो फैसले बने सरकारी पैसे के दुरुपयोग के नमूनेसरकारी पैसे के दुरुपयोग का नमूना अम्बाला में देख सकते हैं। यहां तीन साल में सरकारी विभाग ने 1.85 करोड़ रुपए से दो कम्युनिटी सेंटर तैयार किए। चंदपुरा में बने कम्युनिटी सेंटर में सिर्फ एक बार कार्यक्रम हुआ और अब इसे तोड़ने की तैयारी है, क्योंकि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के ड्रीम प्रोजेक्ट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के लिए इस जगह को चुना है। वहीं, गांव खुड्डा में बने कम्युनिटी सेंटर कम मैरिज पैलेस का उद्घाटन नहीं हो रहा, क्योंकि नेशनल हाईवे अथॉरिटी से यहां तक पहुंचने का रास्ता ही नहीं लिया गया। इसका लेवल हाईवे से 4 फीट नीचे है।

गांव चंदपुरा कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन विज ने ही अप्रैल 2018 में किया था। होम्योपैथिक कॉलेज के लिए साढ़े 8 एकड़ जमीन की जरूरत थी। पहले सेक्टर 32-33 के पास जमीन देखी, लेकिन वहां सब्जी मंडी प्रस्तावित थी। फिर नग्गल में जमीन देखी लेकिन वहां भी कम्युनिटी सेंटर बीच में आ रहा था। आखिर में चंदपुरा में जमीन फाइनल हुई। साथ एक श्मशान घाट भी हटना है, 2016 में यहां करीब 13 लाख रुपए से चारदीवारी व शेड बने थे।

नगर परिषद के एक्सईएन विकास धीमान कहते हैं कि दिसंबर 2020 में यह जमीन आयुष विभाग को ट्रांसफर कर दी गई। बिल्डिंग की ड्राइंग शहरी स्थानीय निदेशालय की ओर से तैयार हो रही है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. सतपाल कहते हैं कि कम्युनिटी सेंटर, श्मशान घाट को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाएगा।

मैरिज पैलेस के लिए रास्ता लेना भूले, इसलिए उद्घाटन नहीं हो सका

गांव खुड्डा में जब कम्युनिटी सेंटर बनाने की योजना बनी, उससे पहले से ही अम्बाला-जगाधरी हाईवे को चौड़ा व ऊंचा करने का प्रपोजल पास हो चुका था। फिर भी कम्युनिटी सेंटर का लेवल ऊपर नहीं किया और अब यह सड़क से करीब 4 फीट नीचे है। सेंटर के लिए एनएचएआई से रास्ता भी नहीं लिया। पानी निकासी का इंतजाम नहीं है। पास में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बन रहा है। नगर परिषद के एक्सईएन विकास धीमान कहते हैं कि ट्रीटमेंट प्लांट से ड्रेनेज सिस्टम को जोड़ देंगे तो पानी निकासी में दिक्कत नहीं होगी। रास्ते के लिए एनएचएआई से बात चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES