भारत में प्रत्यर्पण से बचने की कोशिश:विजय माल्या ने ब्रिटेन की होम सेक्रेटरी के पास अर्जी लगाई,
January 23, 2021
पेंटागन के नए चीफ की नियुक्ति: अमेरिका के पहले अश्वेत रक्षा मंत्री होंगे जनरल लॉयड जे ऑस्टिन,
January 23, 2021

ट्रम्प की मुश्किल:अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति पर फरवरी के दूसरे हफ्ते में शुरू होगा महाभियोग,

ट्रम्प की मुश्किल:अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति पर फरवरी के दूसरे हफ्ते में शुरू होगा महाभियोग, दोषी हुए तो अगला चुनाव नहीं लड़ पाएंगेअमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर फरवरी के दूसरे हफ्ते में महाभियोग शुरू होगा। हालांकि, इसकी शुरुआती प्रक्रिया अगले हफ्ते ही शुरू हो जाएगी। इस दौरान उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों से संबंधित तमाम दस्तावेज सीनेट की कमेटी को सौंपे जाएंगे। फरवरी में शुरू होने वाली सुनवाई कब खत्म होगी, यह तय नहीं है। अगर ट्रम्प दोषी पाए गए तो वे 2024 में राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।

6 जून को अमेरिकी संसद के बाहर और अंदर ट्रम्प समर्थकों ने हिंसा की थी। इसमें एक पुलिस अफसर और एक महिला समेत कुछ पांच लोगों की मौत हो गई थी। ट्रम्प पर समर्थकों को उकसाने का आरोप है। इसके बाद उन पर महाभियोग का फैसला किया गया था।

सीनेटर्स की ज्यूरी बनेगी
न्यूज एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगले हफ्ते महाभियोग के आरोपों से संबंधित तमाम दस्तावेजी सबूत सीनेट के सामने रखे जाएंगे। सीनेटर्स ही जज की भूमिका में रहेंगे और इसके लिए इन्हें शपथ भी लेनी होगी। यह इसलिए किया जाता है ताकि सियासी विचारधारा में अंतर के आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सके।

सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता चक शुमेर ने कहा- हमने अपने रिपब्लिकन सहयोगियों से बातचीत कर ली है। महाभियोग की प्रक्रिया को दो हफ्ते टाला गया है ताकि ट्रम्प को अपने बचाव में दलील तैयार करने का मौका मिल सके।

स्पीकर सुनाएंगी आरोप
शुमेर ने कहा- स्पीकर नैंसी पेलोसी आर्टिकल ऑफ इम्पीचमेंट पढ़कर सुनाएंगी। इसे आसान भाषा में आरोपपत्र कह सकते हैं। सीनेट की कार्रवाई अगले हफ्ते शुरू होगी और इसके बाद सीनेटर्स ज्यूरी मेंबर्स के तौर पर शपथ लेंगे। हालांकि, महाभियोग की प्रक्रिया इसके दो हफ्ते बाद ही शुरू पाएगी। इसके लिए वोटिंग भी होगी।

पिछली बार बच गए थे ट्रम्प
डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के पहले ऐसे राष्ट्रपति (अब पूर्व) हैं जिनके खिलाफ दूसरी बार महाभियोग को मंजूरी दी गई है। पिछली बार वे बच गए थे। सीनेट में कुल 100 मेंबर्स होते हैं। ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग पारित कराने के लिए 67 सांसदों का समर्थन जरूरी है। ट्रम्प पर 6 जनवरी को अपने समर्थकों को हिंसा के लिए भड़काने का आरोप है।

सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के नेता मिच मैक्डोनेल ने ट्रम्प के खिलाफ आरोपों का समर्थन तो किया है लेकिन, ये भी कहा कि नई सरकार को फिलहाल अपना फोकस उन कामों पर करना चाहिए जो ज्यादा जरूरी हैं और जिन मुद्दों पर लोगों ने उसे चुना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES