जम्मू कश्मीर:पुलवामा में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन जारीपुलवामा के परिगाम की घटना, हमले में किसी के हताहत की खबर नहीं
9 महीने में 150 से ज्यादा आतंकी हो चुके हैं ढेर
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में रविवार की शाम आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल पूरे इलाके को घेरकर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक, शाम करीब पौने छह बजे यह हमला हुआ। पुलवामा के परिगाम में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स के एक दल पर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। तुरंत सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। इसके बाद आतंकी भाग खड़े हुए।
9 महीने में 150 से ज्यादा आतंकी मारे गए
पिछले 9 महीने के अंदर जम्मू कश्मीर में आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब मिला। इस दौरान अलग-अलग एनकाउंटर में 150 से ज्यादा आतंकी मारे गए। इनमें कई 4 आतंकी संगठन के चीफ भी मारे गए। इस बीच, सेना ने घुसपैठ की कई कोशिशों को भी फेल कर दिया।