आज प्रदेश के कुछ इलाकों में बरसात तो कहीं धुंध की संभावना, हिसार की रातें सबसे सर्द
January 23, 2021
बाबा जहरगिरि आश्रम में देशी घी से 2500क्विंटलआटे की पूरी और5 हजार क्विंटलआटेकीबनाईतंदूरी रोटी
January 23, 2021

गणतंत्र दिवस:पहली बार पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस समाराेह, साइट तय

गणतंत्र दिवस:पहली बार पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस समाराेह, साइट तय करते ही डीसी-एसपी ने किसान नेताओं को बुलाकर पूछा-यहां तो विरोध नहीं करोगेदिल्ली में 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर परेड के लिए जिले से आज सुबह 10 बजे रवाना होंगे किसान
किसान बोले- कहीं भी कार्यक्रम में विरोध नहीं करेंगे, चाहे भाजपा नेता तिरंगा फहराए या कोई और
इस बार गणतंत्र दिवस पुलिस के साये में होगा। प्रशासन ने तेजली खेल परिसर की बजाए पुलिस लाइन में कार्यक्रम करने का फैसला लिया है। क्योंकि यहां मंत्री के रुकने से लेकर सुरक्षा के सभी इंतजाम हैं। पुलिस लाइन का एक ही गेट है। सभी सुरक्षा पहलुओं को परखने के बाद पुलिस लाइन में समाराेह का फैसला लिया गया। डीसी मुकुल कुमार और एसपी कमलदीप गोयल ने पुलिस लाइन का दौरा कर व्यवस्था जांची। पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस इसलिए होगा, क्योंकि प्रशासन को अाशंका है कि कृषि कानूनाें का विरोध कर रहे किसान कार्यक्रम में पहुंचने पर मंत्री चौटाला का विरोध कर सकते हैं। इसे लेकर डीसी ने किसान नेताओं के साथ अपने अाॅफिस में मीटिंग की।

भाकियू जिला प्रधान संजू गुंदियाना और डायरेक्टर मनदीप रोड छप्पर ने कहा कि अधिकारियों ने उनसे पूछा कि गणतंत्र दिवस पर किसी तरह का विरोध तो नहीं करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को भरोसा दिया कि वे कहीं पर भी गणतंत्र दिवस पर मंत्री या किसी नेता के पहुंचने का कोई विरोध नहीं करेंगे। हालांकि अधिकारी किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते।

पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का अधिकारियाें ने लिया जायजा| शुक्रवार को एसडीएम जगाधरी दर्शन कुमार, नगराधीश हरप्रीत कौर और शहरी विकास प्राधिकरण की संपदा अधिकारी विजय मलिक ने पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का अवलोकन किया। एसडीएम दर्शन कुमार ने बताया कि 26 जनवरी का कार्यक्रम पुलिस लाइन के मैदान में होगा। हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह तिरंगा फहराएंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। एसडीएम ने बताया कि कोरोना को देखते हुए इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम और पीटी शो नहीं होगा।

दिल्ली ट्रैक्टर परेड में जाने वाले ट्रैक्टरों पर किसानों ने लगाया तिरंगा

किसान आज यानी शनिवार से दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर होने वाले ट्रैक्टर परेड में हिस्सा लेने जाएंगे। किसान नेताओं ने बताया कि सुबह 10 बजे से किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे। संजू गुंदियाना ने बताया कि यमुनानगर के किसान 23, 24 और 25 को भी जाएंगे। अधिकारियों ने उनसे यमुनानगर से दिल्ली जाने का रूट पूछा है जाे उन्होंने बता दिया। किसान किसी भी तरह का हंगामा नहीं करेंगे। उधर, दिल्ली जाने के लिए किसानों ने ट्रैक्टर पर तिरंगा झंडा लगा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES