खिलाड़ी कमरे में प्रैक्टिस कर रहे, नियम तोड़ने पर 11 लाख का जुर्माना8 फरवरी से शुरू होगा ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस
कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच एक बंद कमरे में गुजरती जिंदगी और 15 दिन बाद दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों से भिड़ने की चुनौती। यह हालात हैं ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने मेलबर्न पहुंचे टेनिस खिलाड़ियों की हाल की जिंदगी के। साल का पहला टेनिस ग्रैंड स्लैम 8 फरवरी से शुरू होना है। ऑस्ट्रेलिया पहुंचे खिलाड़ियों को बेहद कड़े क्वारेंटाइन से गुजरना पड़ रहा है। 72 खिलाड़ी 14 दिन के क्वारेंटाइन में भेजे जा चुके हैं।
खिलाड़ियों और उनके स्टाफ को मेलबर्न और एडिलेड के होटलों में क्वारेंटाइन किया गया है। टूर्नामेंट के लिए 100 देश से करीब 1200 खिलाड़ी 17 चार्टर्ड फ्लाइट से ऑस्ट्रेलिया पहुंच रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में लगभग एक हफ्ते से कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन का मामला सामने नहीं आया है। अगर कोई खिलाड़ी या स्टाफ नियमों को तोड़ता है तो उस पर 20 हजार ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 11 लाख रुपए) का जुर्माना हो सकता है।
बाडोसा पॉजिटिव होने वाली पहली खिलाड़ी
स्पेन की पाउला बडोसा शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। वे पहली खिलाड़ी हैं, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वे मेलबर्न में ही होटल में क्वारेंटाइन हैं। इससे पहले, खिलाड़ियों और स्टाफ को लेकर पहुंची फ्लाइट्स में कुल 10 यात्री पॉजिटिव पाए गए थे।
जोकोविच ने क्वारेंटाइन नियम में ढील देने की मांग की
कई खिलाड़ी सख्त नियमों से नाराज हैं। दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने टेनिस ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख क्रेग टिले को पत्र लिखकर खिलाड़ियों के लिए कोविड नियमों में ढील देने की अपील की है। जोकोविच ने कहा है कि खिलाड़ियों को ऐसे निजी घर में शिफ्ट कर दिया जाए जहां टेनिस कोर्ट हो। साथ ही क्वारेंटाइन की अवधि भी कम कर दी जाए। ताकि वे टूर्नामेंट से पहले प्रैक्टिस कर सकें। लेकिन आयोजकों के मुताबिक इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए कई महीनों की मेहनत लगी है।
खिलाड़ियों के कमरों में एक्सरसाइज के लिए हर मुमकिन इक्विपमेंट उपलब्ध करवाए गए हैं। बेलारूस की आर्यना सबालेंका, कजाखस्तान की यूलिना पुतिन्तसेवा ने कमरे में प्रैक्टिस करते हुए वीडियो शेयर किए हैं। पुतिन्तसेवा और रोमानिया की सोराना क्रिस्टी ने कहा कि अगर उन्हें पता होता कि इतने सख्त लॉकडाउन से गुजरना पड़ेगा तो वे यहां कभी नहीं आती।